Advertisement
सिमडेगा : डायन कह दंपती को किया घायल
सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के बाड़ीबृंगा गांव में एक व्यक्ति ने डायन बता कर पति-पत्नी को घायल कर दिया. बाड़ीबृंगा निवासी प्रीति डांग (38) एवं उसके पति सामुएल डांग (45) रविवार की रात्रि अपने घर में थे. इसी क्रम में गांव के ही मनीष डांग उर्फ चुन्नु वहां पहुंचा और दौली से प्रीति डांग […]
सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के बाड़ीबृंगा गांव में एक व्यक्ति ने डायन बता कर पति-पत्नी को घायल कर दिया. बाड़ीबृंगा निवासी प्रीति डांग (38) एवं उसके पति सामुएल डांग (45) रविवार की रात्रि अपने घर में थे. इसी क्रम में गांव के ही मनीष डांग उर्फ चुन्नु वहां पहुंचा और दौली से प्रीति डांग पर हमला कर दिया. प्रीति के पति सामुएल डांग ने इसका विरोध किया तो उस पर भी वार कर दिया. इस घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये.दोनों के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं.
पत्नी प्रीति डांग का एक कान कट गया. घटना को अंजाम देने के बाद चुन्नु फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर पुलिस ने आरोपी मनीष डांग को गिरफ्तार कर लिया है. घायल प्रीति डांग ने बताया कि चुन्नु सहित गांव के कई लोग उसे डायन बता कर प्रताड़ित करते हैं.उन्होंने बताया कि चुन्नु घर में घुसा और वार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement