27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या-क्या हुआ विकास मेले में

मेदिनीनगर : शिवाजी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विकास मेला में 45 करोड़ का ऋण व परिसंपत्ति का वितरण किया गया. साथ ही मनरेगा के तहत चयनित 42 कनीय अभियंता व 62 कंप्यूटर ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र मिला. सीएसआर कार्यक्रम के तहत पलामू के सभी आंगनबाडी केंद्रों में वेटमशीन लगायी जानी है. इसके प्रथम […]

मेदिनीनगर : शिवाजी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विकास मेला में 45 करोड़ का ऋण व परिसंपत्ति का वितरण किया गया. साथ ही मनरेगा के तहत चयनित 42 कनीय अभियंता व 62 कंप्यूटर ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र मिला. सीएसआर कार्यक्रम के तहत पलामू के सभी आंगनबाडी केंद्रों में वेटमशीन लगायी जानी है. इसके प्रथम चरण में पड़वा व पाटन के 100 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए हिंडालकों द्वारा 100 वेट मशीन प्रथम चरण में उपलब्ध कराया गया है. जिसका वितरण विकास मेला में मंत्री श्री चंद्रवंशी ने किया. इसके अलावा वैसे लोग जिन्होंने स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका अदा की है.
उनके बीच स्वच्छता दीप का वितरण किया गया. वनपट्टा और सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के बीच ड्रेस का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन चैनपुर के ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक मनु प्रसाद तिवारी ने किया. विकास मेला में मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक डायन का मंचन किया गया. इसके निर्देशक सैकत चट्टोपाध्याय ने किये है. कलाकार रजनिकांत, मनीषा, संजीव, संजीत, सुमीत, कमलकांत, गुलशन, उज्जवल, अशोक, अंकित ने नाटक अपनी भूमिका निभायी. इसके अलावा चैनपुर कस्तुरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बालविवाह पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया.
अब नहीं चलेगी दलाली
मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि ग्रामसभा का आयोजन होने से पंचायत में मुखिया के अंधेरगर्दी पर अंकुश लगा है. विकास मेला में मंत्री ने कहा कि पहले ग्रामसभा के नाम पर मुखिया अपने चार दलालों को बैठा कर योजना का चयन कर लेते थे और उसी पर काम होता था. लेकिन राज्य की रघुवर सरकार ने ग्रामसभा को प्रभावी बना कर वैसे मुखिया जो दलाली को बढ़ावा देते थे उनकी दलाली पर अंकुश लगा दिया है.
साथ आम जनता को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. मंत्री ने कहा राज्य में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार की मनमानी बढ़ गयी है. डीलरों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. केवल दिखावे के लिए निलंबन होता है लेकिन फिर से आरोपित दुकानदारों का निलंबन मुक्त किया जाता है. डीलरों की मनमानी पर अंकुश लगाने की जरूरत है.
मिलेगी रसोई गैस
विकास मेला में सांसद बीडी राम ने कहा कि सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है. वातावारण बदला है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पलामू में आठ नवंबर से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले महिलाओं को नि:शुल्क रसोई गैस का कनेक्सन व सिलेंडर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार सब का साथ सब का विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है.
प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है झारखंड
डालटनगंज के विधायक व झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष आलोक चौरसिया ने कहा कि मुख्यंमत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य प्रगति के पथ पर बढ रहा है.
इस तरह के मेले के आयोजन से विकास का बेहतर वातावारण तैयार होता है. सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है.स्वच्छता अभियान को सफल करते हुए अंधविश्वास को खत्म करने के लिए काम करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें