35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरोसा नहीं टूटने दिया जायेगा

मेदिनीगनर : एसबीआइ मुख्य शाखा कचहरी परिसर में पेंशनर्स टाउन हाल में मीट का आयोजन किया गया. पेंशनरों की समस्या व ऋण मुहैया संबंधी समाधान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुप कुमार सिन्हा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पेंशनर समाज के अध्यक्ष आरवाइ उपाध्याय व किशोरी […]

मेदिनीगनर : एसबीआइ मुख्य शाखा कचहरी परिसर में पेंशनर्स टाउन हाल में मीट का आयोजन किया गया. पेंशनरों की समस्या व ऋण मुहैया संबंधी समाधान पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुप कुमार सिन्हा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पेंशनर समाज के अध्यक्ष आरवाइ उपाध्याय व किशोरी लाल जायसवाल मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन बैंक अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने किया.
मौके पर आरएम श्री सिन्हा ने कहा कि पेंशनर्स बैंक के विशेष अतिथि है. उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. बैंक द्वारा हर तरह की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. प्रमुख समस्या होने पर व्यक्तिगत रूप से मिल सकते है. उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अभिभावक की तरह होते है. ऋण लेने के लिए आवेदन दिये जाने के बाद जल्द प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
बैंक के प्रति पेंशनर्स को जो विश्वास व भरोसा है, उसे कभी टूटने नही दिया जायेगा. हरसंभव बैंक आपकी सहायता के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में रहने वाले हर किसी दिन सेवानिवृत होना है.
इसलिए पेंशनर्स के साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए. कार्यक्रम के बाद कई पेंशनर्स को आरएम श्री सिन्हा द्वारा लोन दिया गया. पेंशनर किशारी लाल जयसवाल ने कहा कि बैंक का सहयोग हमेशा मिलता रहा है. मौके पर शाखा प्रबंधक आरके बडाइक, मुख्य प्रबंधक ग्रामीण संतोष कुमार, राकेश कुमार, पेंशनर्स सहित काफी संख्या में पेंशनर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें