Advertisement
महादलितों को एक साल से नहीं मिल रही पेंशन
मेदिनीनगर. महादेव माडा गांव का हाल मेदिनीनगर : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से कुछ ही दूरी पर स्थित है चियांकी पंचायत. इस पंचायत के महादेव माडा गांव के मुसहर टोला में करीब 200 मुसहर परिवार रहते हैं. सरकार पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं, लेकिन इन मुसहरों को कोई सुविधा नहीं […]
मेदिनीनगर. महादेव माडा गांव का हाल
मेदिनीनगर : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से कुछ ही दूरी पर स्थित है चियांकी पंचायत. इस पंचायत के महादेव माडा गांव के मुसहर टोला में करीब 200 मुसहर परिवार रहते हैं. सरकार पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं, लेकिन इन मुसहरों को कोई सुविधा नहीं मिल रही. एक साल पहले तक इन्हें अंत्योदय और अन्नपूर्णा योजना के तहत राशन मिलता था. कुछ लोगों को पेंशन भी मिलती थी. इसके भरोसे पत्ते और प्लास्टिक से बने घर में जिंदगी किसी तरह बीत जाती थी. लेकिन एक साल से (अगस्त, 2015 से) न राशन मिल रहा है, न पेंशन. राशन और पेंशन बंद होने की वजह भी कोई नहीं बताता.
ब्लॉक का चक्कर लगाते-लगाते थक गये लोग : प्रखंड कार्यालय में कर्मचारी बताते हैं कि पेंशन मिलेगी, लेकिन कब, यह कोई नहीं बताता. बीडीओ कहते हैं कि जांच करायेंगे. जो पेंशन का लाभ पाने के योग्य होंगे, उन्हें राशि का भुगतान किया जायेगा. लक्ष्मण मुसहर, अमेरिकन मुसहरीन, बालो मुसहरीन, वृक्ष मुसहर, बुधनी देवी समेत कई लोग हैं, जो कहते हैं कि राशन दुकान से अनाज मिल जाता था, तो गुजर-बसर हो जाता था. अब जीना दुश्वार हो गया है. लोग भीख भी नहीं देते और ब्लॉक में अधिकारी कुछ सुनते नहीं.
200 मुसहर परिवार दाने-दाने को है माेहताज
अंत्योदय और अन्नपूर्णा योजना से भी हैं वंचित
भीख मांग कर करते हैं गुजर बसर
इन्हें नहीं मिलती पेंशन : बासमति मुसहरीन, बसंती मुसहरीन, गुनी मुसहर, रंजीत, शिबू, चंद्रावती, अमेरिकन मुसहरीन समेत कई लोग हैं, जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही है. इनका कहना था कि एक साल पहले तक इन्हें पेंशन मिलती थी. अगस्त, 2015 से पेंशन बंद कर दी गयी है. कई बार प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाये, लेकिनकोई ठीक-ठीक नहीं बताता कि पेंशन बंद करने की वजह क्या है? एक साल हो गये, राशन कार्ड भी नहीं मिला.
ये भी हैं पेंशन पाने के हकदार : चौधरी मुसहर, गीता मुसहरीन, नमनी मुसहरीन, बालो मुसहरीन, बुधनी मुसहरीन, मसोमात सानो, झारो कुंवर समेत कई लोग हैं, जो पेंशन पाने के हकदार हैं.
रिपोर्ट मांगी है : बीडीओ
सदर बीडीओ मोहम्मद जुल्फिकार अंसारी कहते हैं कि संबंधित पंचायत सेवक से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्हें टोले में जाकर सर्वे कर यह पता लगाने को कहा गया है कि किन लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है. एक बार सूची आ जाये, तो पता चल जायेगा.
कि किन परिस्थितियों में लोगों की पेंशन बंद की गयी. जो भी पात्र होंगे, सभी को पेंशन देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement