27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबकी सहभागिता से ही पूरा होगा बापू का सपना

सतबरवा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पलामू जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं ज्योति अभियान शुरू किया. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने सतबरवा प्रखंड के दुलसुलमा पंचायत के जोडा गांव से इस अभियान […]

सतबरवा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पलामू जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं ज्योति अभियान शुरू किया. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने सतबरवा प्रखंड के दुलसुलमा पंचायत के जोडा गांव से इस अभियान को शुरू किया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोडा गांव में 16 लाभुकों ने स्वयं शौचालय का
निर्माण कराया है. उपायुक्त ने इस गांव में बने शौचालय का निरीक्षण किया और उन लाभुकों को मिट्टी का दीया देकर सम्मानित किया.
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि स्वच्छता अभियान से जुडने वाले प्रत्येक घर में इस तरह का विशेष दीया भेंट की जायेगी, ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों. इसका एक मकसद यह भी है कि मोमबत्ती व रेडिमेड दीया के बजाये लोग परंपरागत दीया का उपयोग दीपावली में करें, ताकि इस काम में लगे लोगों को रोजगार भी मिल सके. उपायुक्त ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है. यह अभियान तभी सफल होगा, जब आम आदमी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पलामू जिले को खुले में शौच से मुक्त कराना है. इस लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन अभियान चला रही है.
अभियान की सफलता के लिए सबका साथ जरूरी है. इसके बाद उपायुक्त बारी पंचायत भवन में आयोजित विशेष ग्रामसभा में भी भाग लिया. कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत व ग्राम सुराज का जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए सबको सहभागी बनने की जरूरत है. जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने गांव के विकास के लिए प्रशासन व सरकार जो कार्य कर रही है, उसमें ग्रामीणों को भी आगे आने की जरूरत है.
मौके पर प्रशिक्षु आइएएस आर रमैया, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह, बीडीओ प्रताप टोप्पो, जिप सदस्य चिंता देवी, मुखिया ब्रह्मदेव सिंह, बीससूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष रवि प्रसाद, समिति के जिला सदस्य अवधेश सिंह चेरो, सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर, विधायक प्रतिनिधि राणाप्रताप कुशवाहा, सुरेश प्रसाद, पीएचइडी के जिला समन्वयक केके गुप्ता, प्रखंड समन्वयक मोहम्मद हाशीम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें