27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हिंदी में दवा की परची लिखेंगे मेदिनीनगर के डॉक्टर

हिंदी विभाग की अपील का हुआ असर, हिंदी को बढ़ावा देने में चिकित्सक भी देंगे सहयोग मेदिनीनगर : हिंदी को बढ़ावा देने के लिए पलामू के डॉक्टरों ने पहल की है. हिंदी दिवस के दिन जीएलए कॉलेज के हिंदी विभाग के द्वारा चिकित्सकों से यह अपील की गयी थी कि वह हिंदी को बढ़ावा देने […]

हिंदी विभाग की अपील का हुआ असर, हिंदी को बढ़ावा देने में चिकित्सक भी देंगे सहयोग
मेदिनीनगर : हिंदी को बढ़ावा देने के लिए पलामू के डॉक्टरों ने पहल की है. हिंदी दिवस के दिन जीएलए कॉलेज के हिंदी विभाग के द्वारा चिकित्सकों से यह अपील की गयी थी कि वह हिंदी को बढ़ावा देने के लिए वे लोग आगे आयें. दवा परची में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग हो, यह अपील की गयी थी. हिंदी विभाग के इस अपील का असर हुआ है. पलामू के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अकुण शुक्ला ने इस मुहिम में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि परची में वह अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करेंगे. चूंकि दवाओं के नाम अंग्रेजी में होते हैं, इसलिए उसे हिंदी में लिखना व्यवहारिक नहीं होगा.
लेकिन मरीज का नाम, उम्र, रोग, रोग के लक्ष्ण के अलावा दवा का प्रयोग कब और कैसे करना है, यह बातें हिंदी में लिखी जायेगी, ताकि लोगों को सहूलियत हो और हिंदी को बढ़ावा मिले. उन्होंने कहा कि जीएलए कॉलेज के हिंदी विभाग के द्वारा जो अपील की गयी थी, वह हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है. डॉ शुक्ला के अलावा सतबरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ राजीव भारद्वाज ने भी परची में हिंदी का प्रयोग करने की बात कही है.
कहा है कि ऐसा करने में कोई परेशानी भी नहीं है. लोगों को सहूलियत होगी. इधर हिंदी को बढ़ावा देने में चिकित्सकों के मिल रहे सहयोग के प्रति जीएलए कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ कुमार वीरेंद्र ने आभार जताया है. कहा है कि यदि इस तरह सामूहिक प्रयास होगा, तो निश्चिततौर पर हिंदी को बढ़ावा मिलेगा और यह आज के समय में आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इस मामले की अपील जारी करने के बाद डॉ अरुण शुक्ला व डॉ राजीव भारद्वाज ने विभाग से संपर्क कर इस आशय की जानकारी दी कि वे लोग इस मुहिम में उनलोगों के साथ हैं, इससे उनलोगों का भी मनोबल बढ़ा है. आगे भी विभाग के द्वारा इस तरह का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें