Advertisement
बेटी के लिए एक दर्जन गांव के लोग दशरथ मांझी बने
पांकी(पलामू) : पांकी-तरहसी प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती गांव, जो तरहसी प्रखंड क्षेत्र में आते हैं, वहां सड़कों की स्थिति बदहाल है. आजादी के 70 वर्ष के बाद भी कसमार से मिटार जाने के लिए सड़क तक नहीं बन पायी. इस कारण करीब एक दर्जन गांव के लोग परेशान हैं. हाल में ही सूरज यादवकी 12 […]
पांकी(पलामू) : पांकी-तरहसी प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती गांव, जो तरहसी प्रखंड क्षेत्र में आते हैं, वहां सड़कों की स्थिति बदहाल है. आजादी के 70 वर्ष के बाद भी कसमार से मिटार जाने के लिए सड़क तक नहीं बन पायी.
इस कारण करीब एक दर्जन गांव के लोग परेशान हैं. हाल में ही सूरज यादवकी 12 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. लोगों का कहना है कि सड़क नहीं रहने के कारण वे लोग समय पर उसका इलाज नहीं करा सके. आरती की मौत के बाद कसमार, मिटार, सिलदाग, करमा, गरूहट आदि करीब एक दर्जन गांव के लोगों में जागरूकता आयी. हालांकि उस क्षेत्र के उदेश्वर पासवान, योगेंद्र मोची, वार्ड सदस्य महेश पासवान, विनोद यादव, राजदेव यादव, सोहराई यादव, रमेश पासवान आदि का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए वे लोग बहुत पहले से ही सक्रिय हैं.
प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक कई बार चक्कर लगा चुके. लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. आरती की मौत ने उनलोगों को किसी भी हाल में सडक निर्माण कराने के लिए प्रेरित किया. कसमार से मिटार 12 किलोमीटर दूर है. यह इलाका अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्य के लिए यह इलाका चिह्नित है, मगर अभी तक विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ.
लोग भगवान भरोसे जीने को विवश हैं. आरती की मौत के बाद कई गांव के लोगों ने बैठक की. तय किया गया कि अब सरकार व प्रशासन के भरोसे रहना ठीक नहीं है. ग्रामीण एकजुट होकर श्रमदान से सड़क बनाने का निर्णय लिया और यह कार्य शुरू कर दिया गया है. ग्रामीणों के हौसले बुलंद हैं, वे लोग विपरीत परिस्थितियों में भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस दिशा में पूरी सक्रियता के साथ कार्य भी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement