हैदरनगर : पलामू जिले के रेहला थाना अंतर्गत कुड़ी गांव निवासी निसारुद्दीन खां ने हैदरनगर थाना के बहेरा गांव निवासी नर्वदेश्वर सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके पुत्र महमूद खां को बंधक बनाकर रखते थे. जब काम रहता था, तो वह उसे खोलते थे. उन्होंने हैदरनगर थाना में नर्वदेश्वर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. थाना को दिये गये आवेदन में निसारुद्दीन खां ने लिखा है कि उनके पुत्र को मारपीट कर खटिया में बांधकर रखा जाता था.
उन्हें पता लगा तब वह बहेरा गांव पहुंच कर अपने लड़के को मुक्त कराया. घायल मकसूद का इलाज हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि मकसूद के सिर के अलावा बदन में कई जगह चोट के निशान हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी गुलशन भेंगरा ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दूसरी ओर महमूद खां पर भी एक मामला हैदरनगर थाना में दर्ज किया गया है.
बिहार के नबीनगर थाना के गोसांइडीह निवासी बलदेव राम ने महमूद खां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने हैदरनगर थाना को दिये गये आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र दुखी राम हैदरनगर थाना के बहेरा गांव निवासी नर्वदेश्वर सिंह के घर काम करता था. वह दिमागी तौर पर विक्षिप्त है. थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने महमूद खां से पूछताछ किया. उसने बताया कि दोनों नवीनगर गये थे.