मेदिनीनगर : पलामू में हरित तालिका यानी तीज व्रत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया. शनिवार को नहाय खाये के साथ यह व्रत शुरू हुआ था. रविवार को सुहागिनों ने अपने सुहाग की रक्षा व उनकी लंबी आयु को लेकर यह व्रत किया. इस व्रत को लेकर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सुहागिनों में काफी उत्साह देखा गया.
सुहागिनों ने रविवार को उपवास रह कर शाम में भगवान शंकर व पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद व्रतियों ने तीज व्रत कथा श्रवण किया और भगवान शिव व पार्वती से पति के दीर्घायु होने की कामना की. परंपरा से चला आ रहा यह व्रत पौराणिक कथाओं से जुड़ा है.
मान्यता के अनुसार मां पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए तपस्या की थी. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सुहागिनों द्वारा यह व्रत किया जाता है. पलामू जिले के सभी प्रखंडों में यह त्योहार मनाया गया. चैनपुर, पडवा, पाटन, छतरपुर, हरिहरगंज, नौडीहाबाजार, पीपरा, नावाबाजार, पांकी, मनातू, तरहसी, लेस्लीगंज, सतबरवा आदि क्षेत्रों में तीज व्रत की धूम रही. मेदिनीनरगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस व्रत को लेकर पिछले कई दिनों से बाजार में चहल पहल थी. शनिवार को बाजार में काफी भीड़ थी.