28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मनिर्भरता के लिए कर्मयोगी बनना जरूरी : नामधारी

एलआइसी का हीरक जयंती समारोह मना मेदिनीनगर : राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि नकारात्मक विचारों को सकारात्मक रूप में बदलने से ही समस्याओं का समाधान होगा. आज देश में बेकारी बढ़ रही है. इसका एक वजह यह भी है कि लोग सरकार के भरोसे रह रहे हैं. लोगों को आत्मनिर्भर […]

एलआइसी का हीरक जयंती समारोह मना
मेदिनीनगर : राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि नकारात्मक विचारों को सकारात्मक रूप में बदलने से ही समस्याओं का समाधान होगा. आज देश में बेकारी बढ़ रही है. इसका एक वजह यह भी है कि लोग सरकार के भरोसे रह रहे हैं. लोगों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पुरुषार्थ करना चाहिए. आत्मनिर्भरता के लिए कर्मयोगी बनने की जरूरत है.
योग तभी पूरा होता है, जब उसमें कर्म का जुड़ाव हो. कर्मयोगी की महत्ता तपस्वियों से भी बड़ी है. मुख्य अतिथि श्री नामधारी गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के हीरक जयंती समारोह में बोल रहे थे. एलआइसी के 60 वर्ष पूरा होने पर हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि श्री नामधारी ने समारोह का उदघाटन किया. उन्होंने एलआइसी के अभिकर्ताओं को कर्मयोगी की संज्ञा देते हुए कहा कि वे अपनी पुरुषार्थ से परिस्थिति को बदल देते हैं और नकारात्मक विचार वाले व्यक्ति को भी सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं.
आज जरूरत है लोगों को इनके कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में बेहतर कार्य करने की. उन्होंने कहा कि अभिकर्ताओं को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना चाहिए. क्योंकि एलआइसी की पॉलिसी बेचना भी एक तरह से व्यवसाय है और कोई भी व्यवसाय विश्वास पर ही टीका रहता है. पॉलिसीधारकों को बेहतर सेवा उपलब्ध हो, इसके लिए अभिकर्ता ही जिम्मेवार होते हैं. समारोह के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त विकास अधिकारी सत्यनारायण तिवारी ने हीरक जयंती के अवसर पर शुभकामना दी. प्रशासनिक अधिकारी अनुप एक्का, विकास अधिकारी डी घोषाल, एलएन टोप्पनो अन्य ने एलआइसी के इतिहास व वर्तमान उपलब्धि पर प्रकाश डाला. कहा कि एलआइसी देश के आर्थिक विकास व सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता है.
एलआइसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारक व 10 लाख अभिकर्ता तथा एक लाख कर्मचारी हैं.
समारोह में अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक संजय अंबष्ठा, राजीव कुमार सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी अमित कुमार, सहायक प्रशासनिक पदाधिकारी प्रमोदरौशन टोपो, सुबोध कुमार गुप्ता, विकास अधिकारी एकेडी दुबे, अभिकर्ता मिथिलेश सिंह, प्रसेन्नजीत दासगुप्ता, रिता कुमारी, रामप्रवेश सिंह, नसीम रेयाजी अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रशासनिक अधिकारी मंजर सिद्दकी व धन्यवाद ज्ञापन नलिनी पाठक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें