Advertisement
सीएम से तटबंध बनाने की मांग
मेदिनीनगर. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर पलामू में बाढ़ से प्रभावित गांवों के बारे में जानकारी दी. कहा कि सोन, कोयल व पंडा नदी में आयी बाढ़ से सैकड़ों एकड़ भूमि का कटाव हो गया. खेतों में लगी फसल बरबाद हो गये. किसान पूरी तरह से टूट […]
मेदिनीनगर. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर पलामू में बाढ़ से प्रभावित गांवों के बारे में जानकारी दी. कहा कि सोन, कोयल व पंडा नदी में आयी बाढ़ से सैकड़ों एकड़ भूमि का कटाव हो गया. खेतों में लगी फसल बरबाद हो गये. किसान पूरी तरह से टूट चुके है. सांसद ने कहा कि पलामू के किसान तीन वर्ष से सुखाड़ अकाल की मार झेल रहे थे. लगातार बारिश होने के बाद किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा के हैदरनगर, मोहम्मदगंज के गांवों का दौरा कर रिपोर्ट लिया गया है. वही मझिआंव प्रखंड व कांडी प्रखंड भी सोन से काफी प्रभावित हुआ है. किसानों के खेत का कटाव हो गया. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया. रिर्पोट तैयार कर सरकार को भेजने का कहा गया है.
उन्होंने कहा कि तटबंध बनाने के लिए काम किया जायेगा. प्रभावित किसानों का रिर्पोट मांगा जायेगा. उन्हांेंने आश्वस्त किया कि इस दिशा में अतिशीघ्र कारवाई की जायेगी. सांसद श्री राम ने कहा कि डालटनगंज चियांकी हवाई अडडा को विकसित करने की मांग की गयी. जपला फैक्टरी खोलने के दिशा मेंं चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement