Advertisement
बालू उठाव पर रोक लगे, नहीं तो आंदोलन
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दिया आवेदन मेदिनीनगर : नावाबाजार प्रखंड के राजहरा पंचायत के चेचन्हा के ग्रामीणों ने गांव के सपही टोला कोयल नदी घाट से बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है. ग्रामीणों का आरोप है कि राजहरा पंचायत के मुखिया के रिश्तेदार बालू माफियाओं से मिल […]
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दिया आवेदन
मेदिनीनगर : नावाबाजार प्रखंड के राजहरा पंचायत के चेचन्हा के ग्रामीणों ने गांव के सपही टोला कोयल नदी घाट से बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि राजहरा पंचायत के मुखिया के रिश्तेदार बालू माफियाओं से मिल कर अवैध तरीके से बालू उठाव करा रहे हैं. जब ग्रामीण इसका विरोध किया, तो ग्रामीणों को बालू माफियाओं द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस घाट से बालू उठाव किया जा रहा है, उस घाट का टेंडर भी नहीं हुआ है. टेंडर दूसरे घाट का हुआ है. लेकिन बाजबरन चेचन्हा सपही टोला के पास से बालू का उठाव किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि यहां से बालू का उठाव होता रहा, तो गांव चेचन्हा के अधिकांश नदी में मिल जायेगा. चेचन्हा गांव में अधिकांशत: किसान रहते हैं, उनका मुख्य पेशा खेती ही है. गांव के लोग सब्जी उत्पादन कर अपना जीविका चला रहे हैं. यदि खेत में नदी में चला जायेगा, तो किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.
ग्रामीणों का आरोप है कि नदी तक जाने का जो रास्ता है, वह पगडंडी है, लेकिन बालू माफियाओं द्वारा रास्ते में पडने वाले हरे पेडों को काट कर रास्ता बता रहे हैं, जिसका ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से विरोध किया है. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि बालू उठाव पर तत्काल रोक लगायी जाये, साथ ही इस कार्य में लगे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाये.
सा नहीं हुआ तो ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. विरोध करने वालों में अनिल कुमार राम, राजमोहन राम, ग्रीन प्रजापति, अजीत कुमार राम, उपेंद्र राम, विनोद कुमार, संदीप कुमार, दीनानाथ, सुरेश प्रजापति, रामराज महतो, सुनीता देवी, संजय महतो, विजय राम अन्य लोगों का नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement