मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर कंडा घाटी के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पलामू पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों के पास से नावाबाजार के एक स्कूल से चोरी की गयी स्केनर मशीन, पांच मोबाइल सेट,एक पिस्तौल बरामद की गयी है.
पलामू के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि नौ जनवरी को पुलिस के साथ अपराधियों की जो मुठभेड़ हुई थी. उसमें एक अपराधी भी मारा गया था.
पकड़े गये अपराधियों ने उस अपराधी के बारे में यह बताया कि उसका नाम गुडू राम है. पर वह कहां का रहने वाला है, इसके बारे में अपराधियों ने नहीं बताया है. यह पता चला है कि पकड़े गये अपराधी एकरार खां,महफुज खां, एनामुल खां व दिनेश पासवान के साथ उसकी दोस्ती जेल में हुई थी. वह भी एक मामले में जेल में बंद था. उस अपराधी के बारे में अब पुलिस जेल रिकॉर्ड खंगालेगी.
एसपी श्री रमेश ने बताया कि नौ जनवरी की घटना के बाद डीएसपी मुकेश महतो द्वारा इस मामले की मॉनिटेरिंग की जा रही थी. इसी बीच यह सूचना मिली कि अपराधी नावाबाजार क्षेत्र में है. इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एसएन साहू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा अभियान चला कर चार अपराधियों को पकड़ा.