नौडीहा (पलामू) : नौडीहाबाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे चावल से लदी पिकअप वैन पकड़ी है. ग्रामीणों ने पंसस अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की रात करीब आठ बजे वैन को पकड़ा.
चावल लदे वैन को ग्रामीणों ने नौडीहा थाना की पुलिस को सौंप दिया. समाचार के अनुसार हरिहरगंज-डूमरिया मार्ग पर महुवरी मोड के पास ग्रामीणों ने इस वैन को पकड़ा था. नौडीहा थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि बुधवार को तीन बजे तक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे, इस कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. जिस वैन को ग्रामीणों ने पकड़ा है, उसका नंबर प्लेट नहीं है. एसडीपीओ समीर तिर्की ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से छतरपुर व हरिहरगंज क्षेत्र से प्रतिदिन पिकअप वैन पर चावल व केरोसिन डुमरिया की ओर ले जाया जाता है.