Advertisement
12 लोग पीड़ित, पीपरा में डायरिया का प्रकोप
हरिहरगंज : पीपरा के श्रीपालपुर में डायरिया का प्रकोप हो गया है. करीब एक दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी से आक्रांत हैं. डायरिया ने लोगों को बीती रात से ही अपने चपेट में ले लिया है. सभी पीड़ितों को गांव में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज चल […]
हरिहरगंज : पीपरा के श्रीपालपुर में डायरिया का प्रकोप हो गया है. करीब एक दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी से आक्रांत हैं. डायरिया ने लोगों को बीती रात से ही अपने चपेट में ले लिया है.
सभी पीड़ितों को गांव में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. यह भी समस्या हो रही है. इसका कारण यह है कि यहां एक मात्र चिकित्सक कारी परवेज हैं. अकेले वह सभी डायरिया पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की कमी के कारण इलाज में परेशानी आ रही है. साथ ही दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है.
उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि मरीजों का उचित इलाज हो सके. यदि मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, तो स्थिति बिगड़ सकती है. इधर जो लोग अस्पताल में भरती कराये गये हैं, उनमें विजय राम, सरयु राम व भागमति देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लगातार उलटी व दस्त हो रहा है. अन्य पीड़ितों में रामदेव राम, कलावती देवी, आकाश कुमार, बेबी कुमारी, गुड्डी कुमारी शामिल है. बसपा के विस प्रभारी प्रमोद रवि व पारा शिक्षक लालदेव राम ने मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद किया.
उन्होंने बताया कि दलित बस्ती है, जहां गंदगी का अंबार है. हालांकि लोग चापानल का पानी पीते हैं, फिर भी स्थिति भयावह हो गयी. इधर जानकारी मिलने पर विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने दूरभाष पर सीएस से बात कर इलाज में कोताही नहीं बरतने की बात कही. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement