Advertisement
प्रतियोगिता के जरिये 16 स्कूलों का चयन
मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष पुलिस स्टेडियम में शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में भाग लेनेवाले विद्यालय के प्रतिभागियों का चयन किया गया है. बुधवार को आबादगंज स्थित बीसीसी मिशन स्कूल के प्रशाल में चयन […]
मेदिनीनगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष पुलिस स्टेडियम में शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम में भाग लेनेवाले विद्यालय के प्रतिभागियों का चयन किया गया है. बुधवार को आबादगंज स्थित बीसीसी मिशन स्कूल के प्रशाल में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निर्णायक मंडली में सरकारी वकील अखिलेश्वर प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक राजाराम मिश्रा, शिक्षक अश्फाक अहमद, सुरेंद्र सिंह रूबी शामिल थे. ट्रायल प्रतियोगिता में 26 विद्यालय के प्रतिभागियों द्वारा 28 कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
देश भक्ति व संस्कृति पर आधारित गीत व नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रदर्शन के आधार पर 16 विद्यालय के प्रतिभागियों का चयन हुआ. इसमें पटेल रमण हाई स्कूल, टेंडर हर्ट स्कूल, सेक्रेड हर्ट, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चैनपुर, एमवीडी पब्लिक स्कूल, लोटस एकेडमी, राजकीय बालिका प्लस टू विद्यालय, बीसीसी मिशन हाई स्कूल, ज्ञान मंदिर आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सदर, संत मरियम आवासीय विद्यालय, गुरूकूल पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन पाराडाईज, बीसीसी मिशन मध्य विद्यालय, जिला विकलांग विद्यालय का नाम शामिल है.
चयन प्रतियोगिता में इन विद्यालयों के अलावे सोहसा पब्लिक स्कूल, रोटरी स्कूल, एलबीएस पब्लिक स्कूल, एलिट पब्लिक स्कूल, रेड रोज पब्लिक स्कूल, ज्ञान निकेतन के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया. मगर इनका प्रदर्शन सही नहीं था, इसलिए चयन नहीं किया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement