Advertisement
पहाड़ी गुफा में मिला नरकंकाल
हत्या कर शव को गुफा में छुपानेवाला पिता-पुत्र गिरफ्तार 30 जुलाई को पेड़ काटने के विवाद में कर दी थी हत्या कॉलेज में एडमिशन लेने सूरत से अपने गांव आया था रविशंकर पड़वा : पड़वा थाना क्षेत्र के छेछौरी के भुइंयाखोड़ी पहाड़ी की गुफा से पड़वा पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया […]
हत्या कर शव को गुफा में छुपानेवाला पिता-पुत्र गिरफ्तार
30 जुलाई को पेड़ काटने के विवाद में कर दी थी हत्या
कॉलेज में एडमिशन लेने सूरत से अपने गांव आया था रविशंकर
पड़वा : पड़वा थाना क्षेत्र के छेछौरी के भुइंयाखोड़ी पहाड़ी की गुफा से पड़वा पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है. शव की पहचान छेछौरी के शिवशंकर मेहता के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी मंगरू महतो व उसके पुत्र अनुज मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने बताया कि छेछौरी के रामखेलावन महतो ने रविवार को पड़वा थाना में अपने पुत्र शिवशंकर मेहता की हत्या करने का आरोप गांव के ही मंगरू महतो, उसके पुत्र अनिल महतो व अनुज मेहता पर लगाया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगरू महतो व अनुज मेहता को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर पहाड़ी की गुफा से शव बरामद किया. मृतक के माता-पिता सहित पूरा परिवार पिछले एक साल से सूरत में रहता है. कुछ दिन पूर्व कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए शिवशंकर गांव आया था. वह अपने फुआ के यहां सरैया में रह रहा था.
30 जुलाई को किसी ने शिवशंकर को जानकारी दी कि उसका पेड़ उक्त आरोपियों ने काट लिया है, जब इसकी जानकारी लेने वह अपने गांव छेछौरी गया, तो बातचीत के दौरान विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान आरोपियों ने शिवशंकर को लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी.
साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पहाड़ी की गुफा में छिपा दिया. गांववालों ने इसकी जानकारी सूरत में रह रहे मृतक के पिता रामखेलावन महतो को दी. रविवार को रामखेलावन महतो ने पड़वा थाना में मामला दर्ज कराया. इसके पड़वा थाना प्रभारी रामाधार चौधरी, पाटन थाना प्रभारी अर्जुन गोप के नेतृत्व में छापामारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मौके पर पड़वा थाना प्रभारी रामाधार चौधरी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement