हरिहरगंज : हरिहरगंज में मुख्यमंत्री कन्या लाडली योजना के तहत एसटी, एससी विद्यार्थियों को दी जाने वाली वित्तीय वर्ष 2015-16 की राशि लैप्स हो गयी. इसकी जवाबदेही बीइइओ अरुण कुमार वैद्य की है. यह बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हरिहरगंज पश्चिमी के जिप सदस्य आशा कुमारी ने कही.
उन्होंने कहा कि बीइइओ को सभी सरकारी विद्यालयों ने रिपोर्ट भेज दीथी, लेकिन उन्होंने लापरवाही दिखाते हुए उस पर कोई काम नहीं किया.इस कारण वित्तीय वर्ष 2015-16 का राशि लैप्स कर गया. उन्होंने कहा कि इस मामले से वह वरीय पदाधिकारियों को अवगत करायेंगी और कार्रवाई की मांग की करेंगी. मौके पर बसपा विस प्रभारी प्रमोद कुमार रवि, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम, प्रदीप मेहता, बबलू कुमार कुशवाहा, भीम कुमार, डॉ भोला कुमार, नरेश कुमार, रवि, रोशन, उपेंद्र राम, रवि कुमार राम सहित कई लोग मौजूद थे.