मनिका : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित थी. बैठक में कई विभागीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण पंसस ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख ने की. इसमें जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, सनपतिया देवी, प्रमुख गायत्री देवी, विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ राय उपस्थित हुए. शिक्षा विभाग, वन, पशुपालन के अलावा किसी भी विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए. इसका पंचायत समिति सदस्यों ने विरोध किया. 12 अप्रैल को भी पंचायत समिति की बैठक में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे थे.
सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया था. प्रमुख गायत्री देवी ने कहा कि दो -दो बैठक में विभागीय अधिकारियों के नहीं पहुंचना पंचायती राज व्यवस्था का हनन है. समिति सदस्यों ने इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त लातेहार से करने का निर्णय लिया है. विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे ने कहा कि जन प्रतिनिधियों की बैठक में अधिकारियों का नहीं पहुंचना प्रशासनिक उदासीनता है. बैठक का बहिष्कार करनेवालों में प्रतिमा देवी, गंदौरी देवी, प्रियंका देवी, विनय प्रसाद, सुखलाल सिंह, दरोगा सिंह व दिनेश प्रसाद शामिल हैं.