27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व उपाध्यक्ष ने की बकाया मानदेय के भुगतान की मांग

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मो कासिम ने अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की है. कहा है कि नगर विकास सचिव द्वारा मानदेय भुगतान करने का आदेश निर्गत किया गया था, बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. तत्कालीन नगर पंचायत […]

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मो कासिम ने अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की है.

कहा है कि नगर विकास सचिव द्वारा मानदेय भुगतान करने का आदेश निर्गत किया गया था, बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा विभाग को यह जानकारी दी गयी कि उपाध्यक्ष मासिक बैठक में लगातार तीन बार अनुपस्थित रहे हैं.

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जांच के बाद यह सामने आया कि अध्यक्ष द्वारा दी गयी जानकारी बेबुनियाद है. जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि नपं अध्यक्ष द्वारा छह माह तक मासिक बैठक ही नहीं बुलायी गयी. इसके लिए उपाध्यक्ष व वार्ड सदस्यों ने आंदोलन भी किया था.

पूर्व उपाध्यक्ष ने बकाया मानदेय भुगतान के लिए वर्तमान नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान को भी पत्र लिखा है. इस दिशा में सार्थक पहल नहीं होने पर नपं कार्यालय के समीप भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें