मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में 12 जनवरी को फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक आहूत की गयी है. यह बैठक होटल ज्योतिलोक में होगी. बैठक फेडरेशन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निलेश चंद्रा की पहल पर हो रही है.
इस बैठक से चेंबर को काफी उम्मीद है. प्रेस कांफ्रेंस में पलामू चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि बैठक टाउनलीज के मुद्दे पर आहूत की गयी है. क्योंकि ऐसा देखा जा रहा है कि इस मामले को पिछले कई वर्षो से लटका कर रखा गया है. इसलिए इस बार पलामू के टाउनलीज का मामला राज्य का मुद्दा बन सके, इसके लिए फेडरेशन से संपर्क किया गया.
तय किया गया है कि पहले इस मुद्दे पर बैठक होगी, ताकि झारखंड चेंबर के पदधारी इससे अवगत हो सके. उसके बाद प्रयास यह होगा कि रांची में झारखंड चेंबर की बैठक इस मुद्दे पर हो, जिसमें सीएम सहित अन्य बड़े अफसर आयें.
यहां के पदाधिकारी भी जायें, चेंबर के लोग बैठें, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आखिर गतिरोध कहां है. क्योंकि टाउनलीज नवीकरण नहीं होने के कारण पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय का विकास रूक सा गया है.
हटिया ग्रिड से पलामू के जुड़ने के बाद यहां उद्योग धंधे के विकास की संभावना बढ़ गयी है. ऐसे में अगर टाउनलीज का मामला सुलझ जाये, तो विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. मौके पर निलेश चंद्रा, कृष्णा अग्रवाल,अरुण अग्रवाल, दुर्गा जौहरी, अरविंद कुमार, पंकज जायसवाल आदि मौजूद थे.