मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने सतबरवा के दुलसुलमा से बुधवार को उग्रवादी संगठन जेपीसी वन के सब जोनल कमांडर रंग बहादुर सिंह उर्फ राकेशजी सहित चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
उनके पास से पांच मोबाइल, 17 सिम, दो पिस्तौल, एक गोली, पोस्टर और वरदी बरामद किया है. पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया : उग्रवादियों ने 23 दिसंबर को बिजली विभाग के एसडीओ नीतीश कुमार सिन्हा और जेई निराला से रंगदारी की मांग की थी.
इससे पहले सब जोनल कमांडर के नेतृत्व में उग्रवादियों ने 22 दिसंबर को सतबरवा विद्युत सब स्टेशन में जाकर गार्ड ज्वाला सिंह से दो लाख की रंगदारी मांगी थी. इनकार करने पर उग्रवादियों ने उससे एसडीओ और जेई का फोन नंबर लिया था. इसके बाद से उग्रवादी एसडीओ और जेई को फोन पर लगातार धमकी दे रहे थे.