बालूमाथ (लातेहार) : लातेहार जिले में बालूमाथ-चंदवा मुख्य पथ पर चोरझरिया घाटी के पास लुटेरों ने बालूमाथ निवासी दिनेश भगत से 2.5 लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार की है. घटना की लिखित सूचना बालूमाथ थाने को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार टाटा फाइनांस कंपनी की बालूमाथ इकाई का एजेंट दिनेश भगत फाइनांस की हुई गाड़ी के ऑनर से किस्त में दी जानेवाली राशि लेकर मोटरसाइकिल से चंदवा जा रहा था. जैसे ही वह चोरझरिया घाटी के पास पहुंचा, पीछे से एक बिना नंबर की पल्सर बाइक ने उसे ओवरटेक किया.
बाइक पर बैठे तीन लुटेरों ने रिवॉल्वर दिखा कर उसे रुकने पर मजबूर कर दिया. दिनेश के मोटरसाइकिल रोकते ही लुटेरे उससे 2.5 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद सभी बालूमाथ की ओर भाग निकले. सभी मफलर से चेहरा ढंके हुए थे.