विश्रमपुर (पलामू) : विश्रमपुर नगर पंचायत चौथे वर्ष में प्रवेश कर गया है, लेकिन कार्यालय चलाने के लिए नगर पंचायत का अपना भवन नहीं है. वर्तमान नगर पंचायत का कार्यालय पुराना बना ग्राम पंचायत भवन में चलता है.
नगर पंचायत के गठन के बाद से अभी तक न तो स्वतंत्र कार्यपालक पदाधिकारी मिले हैं और न ही अभियंता. प्रभार पर कार्य चलता है. आखिर ऐसा क्यों,विकास के मामले में क्यों पिछड़ रहा है विश्रमपुर नगर पंचायत. इस मामले को लेकर वर्तमान और पूर्व विधायक आमने-सामने हैं. दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ते हैं.