पलामू में रामनवमी की तैयारी जोरों पर फोटो- सैकत नेट से : महावीरी झंडे से पटा शहरमेदिनीनगर. रामनवमी पूजा की तैयारी पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जोरों पर है. विभिन्न पूजा संघों ने इसकी तैयारी तेज कर दी है. शहर से लेकर गांव तक रामनवमी की धूम है. लोग पूजा की तैयारी में लगे हैं. शहर हो या गांव महावीरी झंडा से पटा हुआ है. सड़क के किनारे महावीरी झंडा लगाया गया है. मेदिनीनगर के छहमुहान के आसपास हॉकर संघ ने 251 झंडा लगाया है. इसके अलावा बाजार क्षेत्र, हमीदगंज, शास्त्रीनगर, जिला स्कूल रोड, नावाटोली, बेलवाटिका, नई मुहल्ला, रेडमा, बारालोटा, सुदना, बैरिया आदि जगहों पर सडक के किनारे झंडा लगाया गया है. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न पूजा संघों द्वारा आकर्षक रथ निकालने की तैयारी की जा रही है. रथ निर्माण कार्य में हमीदगंज के उपकार संघ, न्यू सुरभी क्लब के अलावा अन्य पूजा संघ के लोग सक्रिय हैं. जेनरल के अध्यक्ष युगलकिशोर ने बताया कि पूरे उत्साह के साथ रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. हॉकर संघ के अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल ने बताया कि पिछले 14 वर्ष से संघ द्वारा छहमुहान की भब्य सजावट की जाती है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर का रामनवमी को यादगार बनाने में संघ के लोग जुटे हैं. इस कार्य में संघ के सुनील सिंह, महामंत्री मोहन राम, संगठन मंत्री जीवन प्रसाद सिंह, संजय उपाध्याय, विजय उपाध्याय, आनंद डे, उमा सिन्हा, गंगा सागर, राजकुमार गिरी, सुरेंद्र जायसवाल, शंकर राम, मखेरन राम, मोइनुदीन अंसारी, रसीद खां आदि सदस्य सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
पलामू में रामनवमी की तैयारी जोरों पर
पलामू में रामनवमी की तैयारी जोरों पर फोटो- सैकत नेट से : महावीरी झंडे से पटा शहरमेदिनीनगर. रामनवमी पूजा की तैयारी पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जोरों पर है. विभिन्न पूजा संघों ने इसकी तैयारी तेज कर दी है. शहर से लेकर गांव तक रामनवमी की धूम है. लोग पूजा की तैयारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement