Advertisement
पीड़ित को नहीं मिली सहायता
चैनपुर के बंजारी गांव में 1998-99 में कुछ लोगों ने शहीद हवारी को चोर समझ कर उसकी आंख में तेजाब डाल दिया था. शनिवार को उसने उपायुक्त से मिल कर सहायता की लगायी गुहार. मेदिनीनगर : चैनपुर के आंखफोड़वा कांड के पीड़ित शहीद हवारी को आज तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है. रोजी-रोटी के […]
चैनपुर के बंजारी गांव में 1998-99 में कुछ लोगों ने शहीद हवारी को चोर समझ कर उसकी आंख में तेजाब डाल दिया था. शनिवार को उसने उपायुक्त से मिल कर सहायता की लगायी गुहार.
मेदिनीनगर : चैनपुर के आंखफोड़वा कांड के पीड़ित शहीद हवारी को आज तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है. रोजी-रोटी के लिए वह परेशान है. सरकार के पास कई योजना है. योजना का लाभ शहीद को मिले, इसके लिए उसने कई जगहों पर आवेदन दिया, लेकिन आज तक न तो उसे पेंशन मिला और न ही कोई अन्य सरकारी सहायता. वह किसी तरह भीख मांग कर अपनी जीवन की गाड़ी खीच रहा है.
शहीद हवारी अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त के श्रीनिवासन से मिलने आया था. उपायुक्त के समक्ष उसने अपनी समस्या बतायी. कहा कि 1998-99 में चैनपुर थाना क्षेत्र में बंजारी गांव के चार लोगों को चोर समझ कर उनलोगों के आंख में तेजाब डाल दिया था, जिसके बाद उनलोगों के आंख की रोशनी चली गयी और उनलोगों का जीवन अंधकार मय हो गया.
उस समय सरकारी स्तर पर सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया गया था. लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी उनलोगों को आज तक कोई सहायता नहीं मिली. नि:शक्तों को पेंशन मिलता है, लेकिन उसे पेंशन भी नहीं मिलता. शहीद ने बताया कि उसने नेत्रहीन नशीबुल निशा से शादी की है. दोनों किसी तरह भीख मांग कर जीवन बसर कर रहे हैं. बताया गया कि उपायुक्त ने समस्या सुनने के बाद दोनों को पेंशन का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया है.
इसे लेकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश भी दिया है. शहीद हवारी ने बताया कि नि:शक्त पेंशन योजना का लाभ मिले, इसके लिए उसने चैनपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में आवेदन भी जमा किया है. लेकिन अभी तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उसने बताया कि उसके पास न तो रहने को घर है और न ही खाने को अनाज. कोई मददगार भी नहीं. ऐसे में जीवन की नैया कैसे पार होगी, यह बड़ा सवाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement