Advertisement
तीन दिन में करें राशन का वितरण
जनता दरबार. आदिवासी बहुल कमदागा में डीसी ने दिये निर्देश पलामू के नावाबाजार प्रखंड का उग्रवाद प्रभावित पंचायत है कुंभी कला. यह पंचायत आदिवासी बहुल है. आदिवासियों के विकास के लिए सरकार द्वारा जो योजनाएं चलायी जा रही है, उसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है कि इसकी जमीनी हकीकत जानने उपायुक्त गांव में पहुंचे. […]
जनता दरबार. आदिवासी बहुल कमदागा में डीसी ने दिये निर्देश
पलामू के नावाबाजार प्रखंड का उग्रवाद प्रभावित पंचायत है कुंभी कला. यह पंचायत आदिवासी बहुल है. आदिवासियों के विकास के लिए सरकार द्वारा जो योजनाएं चलायी जा रही है, उसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है कि इसकी जमीनी हकीकत जानने उपायुक्त गांव में पहुंचे. गांव में जनता दरबार लगा था, उसमें यह बात उठी कि अनाज नहीं मिल रहा है. इस पर शिविर लगाकर अनाज का वितरण करने का निर्देश दिया गया.
नावाबाजार (पलामू) : नावाबाजार प्रखंड के कुंभी कला पंचायत के कमदागा गांव के लोग परेशान हैं, उनकी परेशानी इस बात को लेकर है कि डीलर द्वारा उनलोगों को अनाज समय पर नहीं दिया जा रहा है. गरमी के दस्तक देते ही पेयजल संकट शुरू हो गया. गांव में स्कूल तो है, पर छात्र की संख्या के अनुपात में शिक्षक कम पड़ रहे हैं. अपेक्षित स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं मिल रही है.
कमदागा में आयोजित जनता दरबार में यह समस्या उभर कर सामने आयी. समस्या दूर हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता के साथ कार्य करने का भरोसा पलामू के उपायुक्त के श्रीनिवासन ने लोगों को दिया. कमदागा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में जनता दरबार लगाया गया था, इसमें उपायुक्त श्री निवासन के अलावा कई अधिकारियों ने भाग लिया. जनता दरबार की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रविंद्र पासवान ने की, संचालन मिस्टर अंसारी ने किया. जनता दरबार में लोगों ने डीलर की मनमानी का मामला उठाया.
उपायुक्त के समक्ष कहा कि उनलोगों को समय पर अनाज नहीं मिल रहा है, इस पर उपायुक्त ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से पूछा कि यह क्या हो रहा है, क्यों लोगों को समय पर अनाज नहीं मिल रहा है, लोगों को यह शिकायत थी कि उनलोगों को नवंबर-दिसंबर का अब तक अनाज नहीं मिला है, इस पर उपायुक्त श्रीनिवासन ने निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर शिविर लगाकर लोगों के बीच राशन का वितरण किया जाये. लोगों की समस्या दूर हो, इसके लिए प्रशासन सक्रियता के साथ काम करेगा. सरकार की जो भी योजना चल रही है, उसका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हो, और उन्हें योजना का लाभ मिले. डीसी ने कहा कि आदिम जनजाति वर्ग के लोगों को प्रखंड मुख्यालय में ही अनाज मिलेगा. पंचायत प्रतिनिधियों से कहा गया कि वह समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि उपेक्षित इलाकों का विकास हो सके.
मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, एसडीओ अरूण कुमार एक्का, उप समाहर्ता उदय सिन्हा, जिप सदस्य अनुज कुमार भुइंया, बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजकिशोर गुप्ता, बीपीओ चंद्रशेखर दुबे, मुखिया संजय सिंह, रक्षा यादव, सुरेश महतो, पंसस बलराम सिंह, जगदीश सिंह, उदय सिंह, मनोज मिश्रा, आलोक पांडेय, विकास दुबे, गिरिवर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement