35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षक की हत्या नामजद प्राथमिकी दर्ज

तेज धारवाले हथियार से की गयी है हत्या हैदरनगर (पलामू) : थाना के रघुनाथपुर गांव निवासी पारा शिक्षक लव कुमार सिंह 35 का शव गांव के समीप कोयल नदी के तट पर गुरुवार को मिला. उनकी हत्या तेज धारदार हथियार से हत्या की गयी है. सेवानिवृत्त शिक्षक सुदामा सिंह के पुत्र लव कुमार सिंह गांव […]

तेज धारवाले हथियार से की गयी है हत्या
हैदरनगर (पलामू) : थाना के रघुनाथपुर गांव निवासी पारा शिक्षक लव कुमार सिंह 35 का शव गांव के समीप कोयल नदी के तट पर गुरुवार को मिला. उनकी हत्या तेज धारदार हथियार से हत्या की गयी है. सेवानिवृत्त शिक्षक सुदामा सिंह के पुत्र लव कुमार सिंह गांव के बगल के एनपीएस में पारा शिक्षक थे.
मृतक के भाई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उनके भाई लव कुमार सिंह बुधवार की शाम घर से बाहर गये थे, जो वापस नहीं लौटे. उन्होंने बताया कि उनकी हत्या तेजधारदार हथियार से बेरहमी के साथ की गयी है. हैदरनगर थाना प्रभारी मिथिलेश राम ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए हुसैनाबाद भेज दिया है. उन्होंने बताया कि वह छानबीन में जुट गये हैं. जल्द ही हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. पारा शिक्षक की हत्या से गांव व आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
हत्या की निंदा
हैदरनगर : पारा शिक्षक लव कुमार सिंह की बेरहमी से हत्या किये जाने की विभिन्न संगठनों ने निंदा की है. समाज सेवी सत्येंद्र सिंह ने हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने मृतक के आश्रितों को सरकार से सहायता की मांग की है. पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेशनंद सिंह, विजय सिंह, अनूप कुमार सिंह आदि ने भी निंदा की है व मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता व परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें