27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवागमन की सुविधा बढ़ेगी : सांसद

मनिका : औरंगा नदी पर पुल निर्माण हो जाने से क्षेत्र का विकास तो होगा ही लोगों के आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. उक्त बातें सांसद सुनिल कुमार सिंह ने उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. सांसद श्री सिंह ने कहा कि बड़काडीह पंचायत के लोगों के लिए सरकार की ओर से यह तोहफा मिला […]

मनिका : औरंगा नदी पर पुल निर्माण हो जाने से क्षेत्र का विकास तो होगा ही लोगों के आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. उक्त बातें सांसद सुनिल कुमार सिंह ने उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा.
सांसद श्री सिंह ने कहा कि बड़काडीह पंचायत के लोगों के लिए सरकार की ओर से यह तोहफा मिला है. इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि बड़काडीह पंचायत के 11 गांव के लोगों का बरसात के दिनों में प्रखंड मुख्यालय से कटाव हो जाता था. पुल निर्माण से अब इस समस्या का निदान हो जायेगा.
विधायक ने कहा कि सरकार गांव को मुख्यालय से जोड़ने के लिए संकल्पित है. कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्ष सुनिता कुमारी, जिप सदस्य महेश सिंह, पूर्व जिप सदस्य रघुपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे ने किया. मौके पर जिप सदस्य पुर्वी संपतिया देवी, जिला सांसद प्रतिनिधि मुकेश पांडेय, राजेश्वर प्रसाद यादव, भरत प्रसाद, मनीष सिंह, पंचायत समिति सदस्य दरोगा सिंह, अजय शर्मा, संतोष पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.
ज्ञापन सौंपा : बड़काडीह पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सांसद सुनिल कुमार सिंह को आवेदन सौंप कर क्षेत्र में बिजली पहुंचाने की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद आज तक गांव में बिजली नहीं आयी है. लोगों ने मांग की है कि बिजली नहीं होने के कारण क्षेत्र में संचार की समस्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें