हुसैनाबाद (पलामू) : गणतंत्र दिवस हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया गया. प्रात: काल में स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. इस अवसर पर हुसैनाबाद अनुमंडल के क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया.
हुसैनाबाद के जेपी चौक पर विधायक कुश्वाहा शिवपुजन मेहता ,अनुमंडलीय झंडोत्तोलन कर्पूरी मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने किया.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ एन खान , प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा,बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंचल पदाधिकारी सह सीडीपीओ जितेंद्र कुमार मंडल ,नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान ,हुसैनाबाद थाना में प्रभारी राजेश प्रसाद रजक, अंचल निरीक्षक कार्यालय में प्रभाकर सिंह,देवरी ओपी में देवरी ओपी प्रभारी अभिजित गौतम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह,आरपीएफ पोस्ट जपला में आरक्षी निरीक्षक एस के यादव, जनवि में प्राचार्य ,कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में वार्डेन साधना पाठक ,अवधेश कुमार सिंह महा विद्यालय में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह,शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में प्राचार्य ए आर खान ,बक्शी उवि में सीता राम सिंह, उर्दू मवि में प्रभारी प्रधानाचार्य मतलूब हुसैन ,
रा मवि हुसैनाबाद में रामेश्वर मेहता , कन्या मवि जय प्रकाश तिवारी , उपरी मवि में उमेश चंद्र कुमार ,पोलडीह उवि में देवनाथ राम , हार्वे उवि में विनय दूबे,हार्वे मवि में प्रेमा देवी , कांग्रेस कार्यालय में जिला महा सचिव धनंजय कुमार तिवारी ,राजद कार्यालय में कलामुदीन खान , बसपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अक्षय कुमार मेहता , एस बी आइ हुसैनाबाद में शाखा प्रबंधक अजय कुमार , पीएन वी में शाखा प्रबंधक जेम्स इन्दवार ,मदरसा खैरूल इस्लाम परिसर में डॉ. हाजी मोहम्मद कासिम , बैरांव पंचायत सचिवालय में मुखिया रेणु देवी,पोलडीह में धनंजय कुमार सिंह,देवरी खुर्द में मुखिया मीना देवी ,बनिया डीह बराही पंचायत में उतमा देवी सिंह,कोसी में सरस्वती देवी ,देवरी कला पंचायत सचिवालय में मुखिया सुंदरी देवी,बडे पुर पंचायत सचिवालय में सुनील कुमार सिंह ,महुडंड में विजय यादव ने किया. इसके अलावा कई निजी संस्थानों में लोगों ने झंडोत्तोलन किया.
फैंसी मैच में प्रशासन की टीम विजयी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्पूरी मैदान में फैंसी फुटबॉल मैच प्रशासन बनाम पब्लिक के बीच खेला गया. मैच का उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एन खान संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
प्रशासन की टीम शुरू से ही पब्लिक टीम पर हावी रही . और अंतत : प्रशासन की ओर से गोविंद सिंह ने पहला गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. जबकि दूसरा गोल अंचल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल व तीसरा गोल स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने किया. इस तरह से प्रशासन की टीम तीन गोल से विजय रही . पब्लिक की टीम कप्तान डॉ एजाज आलम थे. जबकि प्रशासन की ओर से एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह थे.