Advertisement
जल्द चालू हो राजहरा कोलियरी
मेदिनीनगर : राजहरा कोलियरी के बंद खदान में उत्पादन फिर से शुरू हो, यह लोगों की चाहत है. पर्यावरणीय स्वीकृति के सुनवाई के लिए आहूत जन सुनवाई में यह बात उभर कर सामने आया. जो लोग जन सुनवाई में आये, सबने कहा कि इलाके के विकास के लिए राजहरा कोलियरी के खदान में उत्पादन शुरू […]
मेदिनीनगर : राजहरा कोलियरी के बंद खदान में उत्पादन फिर से शुरू हो, यह लोगों की चाहत है. पर्यावरणीय स्वीकृति के सुनवाई के लिए आहूत जन सुनवाई में यह बात उभर कर सामने आया.
जो लोग जन सुनवाई में आये, सबने कहा कि इलाके के विकास के लिए राजहरा कोलियरी के खदान में उत्पादन शुरू होना चाहिए. जन सुनवाई की अध्यक्षता पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन व संचालन आरसीएमएस के क्षेत्रीय सचिव कमाख्यानारायण पांडेय ने किया.
प्रदूषण बोर्ड की तरफ से क्षेत्रीय चेयरमैन दिलीप कुमार, एके चौधरी और एसके सिंह ने भाग लिया. मौके पर उपायुक्त श्री निवासन ने कहा कि पलामू के लिए राजहरा कोलियरी काफी महत्वपूर्ण है, जैसे लोगों के विचार उभरकर सामने आये हैं. उससे यह स्पष्ट है कि लोग यह चाहते हैं कि कोलियरी में फिर से उत्पादन शुरू हो.
उद्योग-धंधे लगे, पर इस बात का भी ख्याल रखना है कि इससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर न पड़े. इसी को लेकर यह जन सुनवाई आहूत की गयी है, ताकि इस मसले पर लोगों के सुझाव से शासन-प्रशासन अवगत हो सके. उन्होंने कहा कि वह इस जन सुनवाई में अपने किसी प्रतिनिधि को भी भेज सकते थे. कई महत्वपूर्ण बैठक भी थी, लेकिन उसके बाद भी व्यक्तिगत रूप से स्वयं आये हैं, इसलिए कि वह जानते हैं कि पलामू के लिए राजहरा कोलियरी काफी महत्वपूर्ण है. यदि इसमें उत्पादन शुरू हुआ, तो इलाके के लिए बेहतर होगा. जो सुझाव प्राप्त हुए हैं, उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिलीप कुमार ने कहा कि जन सुनवाई में जो बात उभर कर सामने आयी है, उसकी रिपोर्ट तैयार की जायेगी, उनका प्रयास होगा कि आनापति प्रमाण पत्र प्रबंधन को जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें, ताकि आगे की प्रक्रिया पूर्ण हो सके. क्योंकि जनसुनवाई में जो लोग मौजूद हुए हैं, उनके जो विचार उभरकर सामने आये हैं, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि लोग चाहते हैं कि राजहरा कोलियरी में उत्पादन शुरू हो. राजहरा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी पीएन तिवारी ने जनसुनवाई के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला.
इस मौके पर राजहरा क्षेत्र के महाप्रबंधक आइसी मेहता, पडवा के जिप सदस्य गीता मेहता, नावाबाजार के जिप सदस्य अनुज भुइयां, सीसीएल के वरीय अधिकारी सौमित्र सिंह, आरके सिंह, प्रबंधक सुभाषचंद्र साह, उपप्रमुख चंद्रेश्वर मेहता, नावाबाजार के प्रमुख रविंद्र पासवान, रेणुका पांडेय, मुखिया मेघनाथ मेहता, विजच चौबे,रामानंद पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, विजय पांडेय, अजय राम, उपेंद्र मिश्रा, यमुना प्रजापति, डा सच्चिदानंद, युगेश्वर राम, जनेश्वर पांडेय, विनय सिंह, डीएन पांडेय, विनोद पांडेय, राणा चौहान, रामप्रवेश सिंह, प्रमोद सोनी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement