मेदिनीनगर : भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने कहा कि सता का सेमीफाइनल का परिणाम कांग्रेसियों ने देख लिया. अब कांग्रेसियों को इस सच को स्वीकार कर लेना चाहिए कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है.
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली के चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ पूरे देश की जनता है. क्योंकि कांग्रेस के राज्य में महंगाई बढ़ी, भ्रष्टाचार बढ़ा, आम आदमी परेशान रहा.
देश की जनता इस बात को समझ रही है कि देश को मजबूत और विकसित बनाना है तो इसके लिए एक मात्र विकल्प भाजपा व नरेंद्र मोदी ही है. भाजपा विकास के फैक्टर पर राजनीति करती है, दिल्ली में कांग्रेस की जो दुर्गति हुई, उससे पार्टी के लोग सबक लें. मुख्यमंत्री तक चुनाव हार गयी. नरेंद्र मोदी की सभा के लिए मोराहाबादी मैदान न देना इसी प्रयास का एक हिस्सा है. इसलिए हेमंत का भी वही हश्र होगा, जो दिल्ली में शीला दीक्षित का हुआ.