मेदिनीनगर/पांकी : माओवादी पीएलजी सप्ताह मना रहे हैं. सक्रियता बढ़ी है. बिहार के मुंगेर में ट्रेन पर हमला. उसके बाद पलामू से सटे बिहार के औरंगाबाद के टंडवा थाने के पुलिस जीप को उड़ाया.
गुमला में स्कूल उड़ाये. इसी बीच पांकी से 15 किलोमीटर दूर पुरुषोत्तमपुर में उग्रवादियों की जमा होने की सूचना पर कूच करना आसान नहीं था. लेकिन पुलिस साहस दिखायी और उस साहस का प्रतिफल सामने आया. घटना में लक्ष्मण सहित आठ उग्रवादी पुलिस की पकड़ में आये और हथियार बरामद हुए.
एसपी नरेंद्र कुमार सिंह इसे पलामू पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानते हैं. उनका कहना है कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, रणनीति तय की गयी. छापामारी में शामिल पुलिस निरीक्षक इंद्रासन चौधरी ने बताया कि पीएलएफआइ के उग्रवादी बोलेरो जीप से आये थे.
वे लोग पुरुषोत्तमपुर के गणोश यादव के घर जमा हुए थे. जैसे ही वे लोग घर के अंदर गये पुलिस ने घर की घेराबंदी कर ली, दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद आवाज दी. उसके बाद घर की तलाशी ली गयी, तब सभी उग्रवादी पकडे गये.