28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा व प्रेम का संदेश दिया प्रभु यीशु ने

आनंद व उल्लास के साथ मना ख्रीस्त जन्मोत्सव मेदिनीनगर : ख्रीस्त राजा प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का पर्व क्रिसमस आनंद व उल्लास के साथ मनाया गया. इसे लेकर शहर के विभिन्न चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. चर्च में सुंदर चरनी बनायी गयी थी. मसीही समुदाय के लोगों ने क्रिसमस के अवसर पर […]

आनंद व उल्लास के साथ मना ख्रीस्त जन्मोत्सव
मेदिनीनगर : ख्रीस्त राजा प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का पर्व क्रिसमस आनंद व उल्लास के साथ मनाया गया. इसे लेकर शहर के विभिन्न चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. चर्च में सुंदर चरनी बनायी गयी थी. मसीही समुदाय के लोगों ने क्रिसमस के अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. शांति की महारानी महा गिरिजाघर में गुरूवार की रात 10 बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ.
मुख्य अनुष्ठाता इग्नासियुस तिर्की के नेतृत्व में अनुष्ठान संपन्न हुआ. विधि-विधान के साथ जागरण मिस्सा पूजा किया गया. बाइबल का पाठ एवं गीत प्रस्तुत किये गये. धार्मिक विधान के अनुसार अनुष्ठान के क्रम में मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभू यीशु का चुंबन किया. फादर इग्नासियुस ने प्रभू यीशू के जन्म से जुडे बातों को रखा. कहा कि ईश्वर मनुष्य जाति से काफी प्रेम करता है, यही वजह है कि ईश्वर ने पूरी दुनिया के मानव जाति के कल्याण के लिए यीशू को संसार में भेजा. ईश्वर ने मनुष्य जाति को असीम प्रेम दिया है. इसी प्रेम को संसार में बांटना है.
ईसामसीह के जन्म के बाद स्वर्गदूतों ने ईश्वर के इस संदेश को चरवाहों को भी बताया था.यह आनंद का संदेश पूरी मानव जाति के लिए है. बाइबल कहता है कि जिस तरह मैने तुमसे प्रेम किया, उसी तरह तुम भी अन्य लोगों से प्रेम करो, ताकि समाज में जो भेद-भाव व घृणा का माहौल है, वह दूर हो सके. प्रभू यीशू ने पूरी मानव जाति के लिए सेवा व प्रेम का संदेश दिया है.
इस संदेश को आत्मसात कर उसके आधार पर चलने से ही बेहतर समाज का निर्माण होगा. जागरण मिस्सा अनुष्ठान में विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में मसीही समाज के लोग मौजूद थे. अनुष्ठान रात दो बजे तक चला. इसके बाद शुक्रवार की सुबह सात बजे से मिस्सा अनुष्ठान शुरू हुआ. मसीही समाज के लोगों ने प्रार्थना गीत व प्रभु यीशु के जन्म से जुडे गीत प्रस्तुत किये. यह अनुष्ठान फादर दानियल टोप्पो के नेतृत्व संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशि ने दुनिया के लोगों को इंसानियत का संदेश दिया है.
आपसी वैर-भाव को दूर कर समाज में प्रेम व शांति लाने के लिए पुरूषार्थ करने की जरूरत है. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर मुकलाल, फादर जॉर्ज, फादर अजीत केरकेटा, ब्रदर डीकन अरविंद, इमील मिंज, प्रताप तिर्की, सीरिल टोप्पो, जेजे लकडा, सुशीला लकडा, सिस्टर इग्नेसिया, रॉबर्ट बेंग आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें