Advertisement
पर्यटन के विकास से बदलेगा राज्य
टाउन हॉल में बजट पूर्व संगोष्ठी में सीएम ने कहा मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यटन का विकास कर राज्य की तसवीर को बदला जा सकता है. पलामू प्रमंडल में बेतला और नेतरहाट जैसे स्थान हैं. सांस्कृतिक पर्यटन के मामले में भी कई प्रसिद्ध स्थल इस राज्य में है, जिसके विकास के […]
टाउन हॉल में बजट पूर्व संगोष्ठी में सीएम ने कहा
मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यटन का विकास कर राज्य की तसवीर को बदला जा सकता है. पलामू प्रमंडल में बेतला और नेतरहाट जैसे स्थान हैं. सांस्कृतिक पर्यटन के मामले में भी कई प्रसिद्ध स्थल इस राज्य में है, जिसके विकास के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री श्री दास मेदिनीनगर के टाउन हॉल में बजट पूर्व संगोष्ठी में बोल रहे थे.
उन्होंने संगोष्ठी में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले से आये विभिन्न क्षेत्र के जानकारों की राय सुनी और उसके बाद उन सुझावों पर विचार करने का भरोसा भी दिया. कहा कि सरकार किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगी, विकास में गुणवता कायम रहे, यह सरकार की प्राथमिकता है. बेतला और नेतरहाट काफी खुबसूरत जगह है. इन क्षेत्रों का अपेक्षित विकास होगा, बस लोगों को थोड़ा धैर्य से रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण होगा. झारखंड को सूखा क्षेत्र घोषित किया गया है. जो तालाब-आहर है, उनके जीर्णोद्धार का काम किया जायेगा. वर्ष 2017 तक सभी स्कूलों में बिजली की व्यवस्था बहाल की जायेगी. राज्य के सभी विधवा को सरकार पेंशन देगी, इसमें एपीएल व बीपीएल का कोई भेद नहीं होगा.
मौके पर सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, स्वास्थ्य सचिव के विद्या सागर, अजय कुमार,सुखदेव सिंह, शिक्षा सचिव आराधना पटनायक, आयुक्त केके खंडेलवाल, डीआइजी साकेत कुमार सिंह, डीसी के श्रीनिवासन, गढ़वा डीसी ए मुत्थु कुमार, लातेहार डीसी बालमुकुंद झा,पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर, झारखंड फेडरेशन ऑफ चेंबर के उपाध्यक्ष निलेश चंद्रा, महासचिव पवन लाठ, पलामू जिला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, विनोद उदयपुरी, डेडीकेट सोसाइटी के सचिव विनय मेहता, संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव, अविनाश वर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन आयुक्त श्री खंडेलवाल ने किया, संचालन जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने किया.
2017 से मिलेगी 24 घंटे बिजली
बजट पूर्व संगोष्ठी में सीएम श्री दास ने कहा कि वर्ष 2017 तक पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. इस दिशा में सरकार काम कर रही है. 2016-17 में उन पुलों का निर्माण होगा, जो एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ती हैं. क्योंकि सरकार जोड़ने में विश्वास करती है और वह राजनीति में सेवा भावना को लेकर आये हैं.
गढ़वा बाइपास का डीपीआर तैयार
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गढ़वा में बाइपास के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से वार्ता की गयी है. सरकार ने डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है, इस दिशा में कार्य जारी है. गढ़वा में मॉडल महाविद्यालय का निर्माण होना है. पलामू प्रमंडल के विकास के प्रति सरकार पूरी तरह से गंभीर है. विकास के लिए बेहतर कानून व्यवस्था जरूरी है. सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
भ्रष्ट मुखिया जायेंगे जेल
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साफ किया कि सरकार का फोकस गांव और गरीब के विकास को लेकर है. इसलिए पंचायत को सशक्त बनाया जायेगा. पांच-छह हजार करोड़ रुपये विकास के लिए पंचायतों को दिया जायेगा. एक -एक पंचायत को 70-80 लाख रुपये मिलेंगे विकास के लिए.
लेकिन ऐसा नहीं है कि मुखिया को मनमानी की छूट दी जायेगी. राशि खर्च करने के लिए सिर्फ मुखिया ही जवाबदेह नहीं होंगे, बल्कि उनकी पूरी कार्यकारिणी बैठकर निर्णय लेगी, उसी के अनुरूप कार्य होंगे.
उन्होंने कहा कि जो मुखिया भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जायेंगे, उन्हें जेल भी भेजा जायेगा. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि उन्हें पता है कि पंचायत चुनाव में मुखिया का चुनाव जीतने के लिए लोगों ने पैसे खर्च किये हैं. वैसे प्रत्याशी जो पैसा खर्च करके जीते हैं, वह लूट में शामिल होने का प्रयास करेंगे. लेकिन जनता को जागरूक रहना है और वैसे मुखिया के खिलाफ शिकायत करनी है, जांच के बाद यदि आरोप सही पाया गया तो कार्रवाई भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement