Advertisement
हंगामे की भेंट चढ़ी बैठक
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हंगामे की भेट चढ़ गयी. बैठक महात्मा गांधी विवाह मंडल में हो रही थी. अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम कर रहे थे. बैठक के बीच में ही वार्ड पार्षद ज्योत्सना सिंह के पति चंदन कुमार सिंह ने दखल देते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने […]
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हंगामे की भेट चढ़ गयी. बैठक महात्मा गांधी विवाह मंडल में हो रही थी. अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम कर रहे थे. बैठक के बीच में ही वार्ड पार्षद ज्योत्सना सिंह के पति चंदन कुमार सिंह ने दखल देते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
उन्होंने वार्ड पार्षद अजय गुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस बात को लेकर सभी वार्ड पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गये. इस संबंध में नपं उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों के अलावा नपं कर्मचारियों को रहने की इजाजत है. बाहरी लोगों के लिए अनुमति नहीं है. इससे साफ जाहिर होता है कि बैठक में हंगामा करना सुनियोजित साजिश थी.
बैठक में वार्ड पार्षद राजेंद्र पाल, अखिलेश यादव, उमा देवी, सुदर्शन राम, श्यामबिहारी पासवान, अखिलेश यादव, राजकुमार कश्यप, माबिया खातून, ज्योत्सना सिंह, जेइ विजय राम, सहायक नथुनी राम, वारिस हुसैन, विकास कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement