मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई. इसमें प्रांतिय अधिवेशन पर चर्चा की गया. 16 वां प्रांतीय अधिवेशन को लेकर पोस्टर जारी किया गया. बैठक में कहा गया कि प्रांतिय अधिवेशन के माध्यम से शैक्षणिक, राजनीतिक एवं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करायेगी.
अधिवेशन के बाद सरकार को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. इस अधिवेशन में प्रदेश इकाई की घोषणा सहित कई मुदों पर निर्णय लिये जायेंगे. अधिवेशन में पलामू जिले से 150 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षाविद्य भाग लेंगे.
23-26 दिसंबर तक हजारीबाग में प्रांतिय अधिवेशन आहूत की गयी है. बैठक में नगर मंत्री राजीवरंजन देव पांडेय, धमेंद्र विश्वकर्मा, सतीश तिवारी, रोहित लाल, सन्नी तिवारी, राहुल चौबे, आशुतोष तिवारी, प्रताप सिंह, सूर्यकांत, प्रियरंजन, आनंद मोहन आदि मौजूद थे.