21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांडु के पीपरी में बूथ कब्जा

पांडु के पीपरी में बूथ कब्जा पांडु(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पांडु प्रखंड में शनिवार को मतदान हुआ. मतदान के दौरान सिलदिली पंचायत स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय पीपरी के बूथ संख्या 88 पर बूथ लुटेरों ने बूथ कब्जा कर बोगस मतदान किया. जानकारी के अनुसार इस मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में […]

पांडु के पीपरी में बूथ कब्जा पांडु(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पांडु प्रखंड में शनिवार को मतदान हुआ. मतदान के दौरान सिलदिली पंचायत स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय पीपरी के बूथ संख्या 88 पर बूथ लुटेरों ने बूथ कब्जा कर बोगस मतदान किया. जानकारी के अनुसार इस मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. मतदाता वोट देने के लिए कतार में खड़े थे. इस विद्यालय के जिस कमरे में यह बूथ बनाया गया था, उस कमरे में खिडकी में दरवाजा नहीं लगा हुआ था. बताया जाता है कि खिड़की के रास्ते ही बूथ लुटेरे कमरे में घुसे और पीठासीन पदाधिकारी को पिस्तौल के बल पर कब्जे में कर लिया. मतपत्र छीन कर बोगस मतदान किया और उसके बाद शेष मतपत्र को फाड़ डाला. मतपेटी को भी पटक दिया गया. ग्रामीणों को एकजुट होता देख बूथ लुटेरे खिड़की के रास्ते ही फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम लालचंद डाडेल, बीडीओ मनोरंजन कुमार, थाना प्रभारी के एन राम वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एडीएम श्री डाडेल ने पिठासीन पदाधिकारी व वहां मौजूद मतदाताओं से घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद बताया कि इस बूथ पर पुनर्मतदान कराया जायेगा. बूथ लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पीठासीन पदाधिकारी राजेंद्र प्रजापति ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इधर उस मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचे मतदाताओं का कहना है कि फुलिया के पारा शिक्षक जयप्रकाश राम, उसके बड़े भाई शिक्षक मधुसुदन राम व जयप्रकाश का साला तीनों ने मिल कर बूथ कब्जा किया था. बताया जाता है कि सिलदिली पंचायत से पारा शिक्षक जयप्रकाश राम की पत्नी बेबी कुमारी मुखिया पद से चुनाव लड़ रही है. ग्रामीण योगेंद्र पासवान, रामप्रीत पासवान, लव कुमार विश्वकर्मा, अशोक पासवान, बालमुकुंद पासवान आदि ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव में बूथ नंबर 88 ठेकही में स्थापित था. अतिसंवेदनशील की सूची में इस बूथ को शामिल कर हाल में ही न्यू प्राथमिक विद्यालय में पीपरी में स्थापित किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि बूथ पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं था, इस कारण यह घटना हुई.पांडु में 72 प्रतिशत मतदानपांडु(पलामू). पांडु प्रखंड के 137 मतदान केंद्रों पर शनिवार को 72 प्रतिशत मतदान हुआ. इस प्रखंड में 41 हजार,961 मतदाता है. न्यू प्राथमिक विद्यालय पीपरी की घटना को छोड़कर अन्य जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. सुबह से ही मतदान के लिए मतदाता कतारबद्ध थे. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. मतदान की सफलता के लिए छह कलस्टर बनाये गये थे, इसमें महुगांवा, तीसीबार,पांडू, कजरू कला, कुटमू, रतनाग का नाम शामिल है. चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद के लिए 16, मुखिया के 91, पंसस के 73 व वार्ड सदस्य 268 प्रत्याशी मैदान में थे. मतदान के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसीखाप के बूथ संख्या 101, फुलिया के उमवि में झडप की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें