अंतिम चरण में 71.23 फीसदी वोट पंचायत चुनाव संपन्न – तीसरे चरण की मतगणना 13 दिसंबर से – चौथे चरण की मतगणना 19 दिसंबर से किस चरण में कितना वोट पहला®72.8दूसरा®72.52तीसरा®72.54चौथा®71.23कहां कितना मतदानजिला मतदान प्रतिशतगढ़वा®69.5पलामू®73लातेहार®64चतरा®72.63हजारीबाग®69गिरिडीह®72धनबाद®78बोकारो®73.5लोेहरदगा®75.01गुमला®70.18रांची®77.89पश्चिमी सिंहभूम®61.25पूर्वी सिंहभूम®70कुल®71.83हजारीबाग – कटकमदाग प्रखंड के हाथामेढ़ी स्थित बूथ नंबर 94, ढेंगुरा के बूथ नंबर 129 और खपरियावां के बूथ नंबर 143 के वार्ड सदस्य के मत पत्र में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान रद्द़ मत पत्रों में उम्मीदवार के चुनाव चिह्न में अंतर आ गया था. नाम वापस लेनेवाले उम्मीदवार का भी मत पत्र में नाम था. इस कारण वार्ड सदस्य का चुनाव रद्द कर दिया गया़ डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि तीनों बूथों पर फिर से मतदान होगा़ संबंधित बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. – दारू प्रखंड के रामदेव खरिका बूथ पर दो मुखिया उम्मीदवार आपस में भिड़ गये- इरगा मतदान केंद्र में पंचायत समिति सदस्य और मुखिया उम्मीदवार के बीच झड़प- हरली मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं रहने पर प्रत्याशी व समर्थकों के बीच हंगामा गुमला -नक्सलियों के डर से बिशुनपुर की जमटी में खेत में वोटिंग. नक्सलियों ने वोट बहिष्कार के बैनर लगा दिये थे़ -घाघरा प्रखंड के कई बूथों में बैलेट पेपर कम होने पर हंगामा. दो घंटे देर से हुई वोटिंग गढ़वा- टेढ़ीहरैया बूथ नंबर 256 पर वोट देने को लेकर मारपीट, एक घायल- गांगी बूथ संख्या 288, 289 व 291 पर मतदान में बाधा डालने के आरोप में एसपी ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया. बाद में छोड़ा – मेराल प्रखंड के चेचरिया गांव के बूथ नंबर नौ व 10 पर दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प – मेराल प्रखंड के दलेली बूथ नंबर 91, 92 व 93 में प्रत्याशियों के बीच झड़प. एसपी ने बल प्रयोग किया – नवादा पंचायत के आदर्श नगर बूथ संख्या 18 में बोगस मतदान को लेकर दो समर्थकों के बीच विवाद पलामू-विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरीकला स्थित अमवा गांव में चार लोग हथियार के साथ गिरफ्तार. बूथ लूटने का प्रयास -पांडु के पिपरी गांव के बूथ नंबर 88 पर दो शिक्षक ने मतपत्र फाड़े. पीठासीन पदाधिकारी को हथियार भी दिखायाचतरा- हंटरगंज प्रखंड के बूथ नंबर 196 पर मुखिया व पंसस प्रत्याशी के समर्थक ने मतपेटी लूट कर भागने का प्रयास किया- कुंदा के बूथ नंबर 6 व 7 पर मुखिया प्रत्याशी सुंदरी देवी, नारी देवी व विभा देवी के समर्थक आपस में भिड़े. मतदाताओं के बीच जम कर मारपीट कोट पंचायत चुनाव में जनता ने जिस प्रकार बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, वह काबिले तारीफ है. पंचायत चुनाव की सफलता के लिए ग्रामीण क्षेत्र की जनता, मतदानकर्मी, प्रशासन और पुलिस महकमा बधाई के पात्र हैं. गांव की सरकार चुनने में जिस प्रकार लोगों ने गंभीरता दिखायी है, उसके लिए उन्हें साधुवाद है. उम्मीद है, गांव की सरकार के चयन बाद गांव में विकास की गति और तेज हो पायेगी. साथ ही सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने की सरकार के लक्ष्य को बल मिलेगा. – रघुवर दास, मुख्यमंत्रीप्रभात खबर टोली रांची : राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया़ शनिवार को चौथे और अंतिम चरण के लिए 13 जिलों में कुल 71.23 प्रतिशत वोट पड़े. लोग बेखौफ होकर घरों से निकले, मतदान किया़ नक्सल इलाकों में भी जम कर वोटिंग हुई़ इससे पहले तीनों चरण भी पूरी तरह शांतिपूर्ण रहे़ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा़ कहीं से किसी तरह की घटना की सूचना नहीं है़ इस चरण में वार्ड सदस्यों के 18455, मुखिया के 5651, पंचायत समिति सदस्य के 4453 और जिला परिषद के 807 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया. हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के हाथामेढ़ी स्थित बूथ नंबर 94, ढेंगुरा के बूथ नंबर 129 और खपरियावां के बूथ नंबर 143 पर मतपत्रों में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण तीनों बूथों पर फिर से मतदान होंगे़ इस गड़बड़ी के लिए बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है़ गुमला की जमटी में नक्सलियों का खौफ गुमला के कुछ इलाकों में नक्सली खौफ का असर दिखा़ नक्सलियों ने इन इलाकों में वोट बहिष्कार का एलान किया था़ बिशुनपुर की जमटी में नक्सलियों ने वोट बहिष्कार के बैनर लगा दिये थे़ इस कारण मतदान खेत में कराना पड़ा़ इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी़ पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरीकला स्थित अमवा गांव में बूथ लूटने के प्रयास में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ इनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. पांडु के पिपरी गांव के बूथ नंबर 88 पर दो शिक्षक ने मतपत्र फाड़ दिये. पीठासीन पदाधिकारी को हथियार भी दिखाया़
अंतिम चरण में 71.23 फीसदी वोट
अंतिम चरण में 71.23 फीसदी वोट पंचायत चुनाव संपन्न – तीसरे चरण की मतगणना 13 दिसंबर से – चौथे चरण की मतगणना 19 दिसंबर से किस चरण में कितना वोट पहला®72.8दूसरा®72.52तीसरा®72.54चौथा®71.23कहां कितना मतदानजिला मतदान प्रतिशतगढ़वा®69.5पलामू®73लातेहार®64चतरा®72.63हजारीबाग®69गिरिडीह®72धनबाद®78बोकारो®73.5लोेहरदगा®75.01गुमला®70.18रांची®77.89पश्चिमी सिंहभूम®61.25पूर्वी सिंहभूम®70कुल®71.83हजारीबाग – कटकमदाग प्रखंड के हाथामेढ़ी स्थित बूथ नंबर 94, ढेंगुरा के बूथ नंबर 129 और खपरियावां के बूथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement