27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिकिंग के आरोपी के साथ मंच पर दिखीं मंत्री व आइजी

ट्रैफिकिंग के आरोपी के साथ मंच पर दिखीं मंत्री व आइजीसीआइडी को भी है अजय तिवारी के बारे में हर तरह की जानकारीवरीय संवाददाता, रांचीसिमडेगा पुलिस को ट्रैफिकिंग के धंधे में शामिल होने के आरोपी संतोष कुमार उर्फ अजय तिवारी की तालाश है. तीन साल पहले सिमडेगा पुलिस ने अजय तिवारी को फरार दिखाते हुए […]

ट्रैफिकिंग के आरोपी के साथ मंच पर दिखीं मंत्री व आइजीसीआइडी को भी है अजय तिवारी के बारे में हर तरह की जानकारीवरीय संवाददाता, रांचीसिमडेगा पुलिस को ट्रैफिकिंग के धंधे में शामिल होने के आरोपी संतोष कुमार उर्फ अजय तिवारी की तालाश है. तीन साल पहले सिमडेगा पुलिस ने अजय तिवारी को फरार दिखाते हुए अदालत में उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. इस मामले में अनिमा बा को भी अभियुक्त बनाया गया था. 24 दिसंबर 2014 को सीआइडी ने इस बात की जानकारी सरकार को लिखे एक पत्र में दी थी. इसी संतोष कुमार उर्फ अजय तिवारी के साथ सरकार के मंत्री लुईस मरांडी और सीआइडी के आइजी संपत मीणा मंच पर दिखी. 11 दिसंबर को मेन रोड में एवीएन ग्रांड होटल में ह्यूमन ट्रैफकिंग विषय पर आयोजित सामाजिक सम्मेलन में मंत्री और आइजी मंच पर दिखीं. अजय तिवारी बोकारो के सेक्टर-12ए के क्वार्टर नंबर 2087 का निवासी है. उसके खिलाफ सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना में कांड संख्या-55/2012 दर्ज है. पुलिस ने दोनों को फरार दिखाते हुए अदालत में चार्जशीट दाखिल किया था. हालांकि बाद में अदालत में अनिमा बा के खिलाफ किसी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. दोनों साउथ बिहार वेलफेयर सोसाइटी फॉर ट्राइबल संस्था से जुड़े हैं. अनिमा बा इस संस्था के सचिव हैं और अजय तिवारी कोषाध्यक्ष.अखबारों में छपा था फरार होने का विज्ञापन15 जून 2013 को सिमडेगा के तत्कालीन एसपी ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग को पत्र लिख कर अनिमा बा और अजय तिवारी की तसवीर अखबारों में प्रकाशित करने के लिए अनुरोध किया था. जिसके बाद सूचना एवं जन संपर्क विभाग के द्वारा दोनों को फरार दिखाते हुए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. एसपी के पत्र के मुताबिक दोनों को ठेठईटांगर थाना कांड संख्या-55/2012 में फरार बताया गया था.मानव तस्करी का है आरोपनौ जुलाई 2014 को सीआइडी के एसपी ने रांची के एसएसपी और सिमडेगा के एसपी को पत्र लिखा था. पत्र में साउथ बिहार वेलफेयर सोसाइटी फॉर ट्राइबल के कार्यकलापों की जांच का आदेश दिया था. इस पत्र के मुताबिक संस्था पर माओवादियों का भय दिखा कर व नौकरी का झांसा देकर मानव व्यापार में लिप्त होने का आरोप है. वर्जनअनिमा बा और अजय तिवारी मानव तस्करी के आरोपी हैं. इस बात की जानकारी मुझे नहीं थी. मैं उन दोनों को पहचानता नहीं हूं. मैं इस मामले की जांच करवा कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करूंगी. एएसपी अनुरंजन केस्पोट्टा को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.संपत मीणाआइजी, सीआइडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें