रुपये लेने के बाद प्रत्याशी मुक्तसंदर्भ : मुसीखाप पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रवेश साव उर्फ ठेगु भाई का अपहरणफोटो-नेट से : पुलिस अधिकारियों को जानकारी देते प्रवेश सावपांडु(पलामू). प्रखंड के मुसीखाप पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रवेश साव उर्फ ठेगु भाई बुधवार को अपर्हताओं के चंगुल से मुक्त हो गये. मालूम हो कि सोमवार को उनका अपहरण हो गया था. प्रत्याशी श्री साव सोमवार को प्रखंड कार्यालय में चुनाव संबंधी आय-व्यय का ब्योरा जमा करने गये थे. मोटरसाइकिल मरम्मत कराने के लिए वे विश्रामपुर में एटीएम से पैसा निकालने गये थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. बुधवार की अहले सुबह उन्हें मुक्त किया गया. मुक्त होने के बाद वे नावा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. इसके बाद पांडु पुलिस ने उन्हें नावा से लाया. इस संबंध में प्रत्याशी श्री साव ने बताया कि अपहर्ताओं ने उन्हें चार पहिया वाहन से ले गये थे. कोई दवा सूंघा कर बेहोश कर दिया था. जब उन्हें होश आया, तो वह अपने आप को एक मकान में पाया. अपहर्ताओं ने उन पर दबाव डालकर उनके एटीएम से चार किस्तों में एक लाख रुपये की निकासी करायी. राशि लेने के बाद उन्हें मुक्त किया गया.
BREAKING NEWS
रुपये लेने के बाद प्रत्याशी मुक्त
रुपये लेने के बाद प्रत्याशी मुक्तसंदर्भ : मुसीखाप पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रवेश साव उर्फ ठेगु भाई का अपहरणफोटो-नेट से : पुलिस अधिकारियों को जानकारी देते प्रवेश सावपांडु(पलामू). प्रखंड के मुसीखाप पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रवेश साव उर्फ ठेगु भाई बुधवार को अपर्हताओं के चंगुल से मुक्त हो गये. मालूम हो कि सोमवार को उनका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement