वादों में नही कार्य में विश्वास : विजय रविदासबिश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर जिला परिषद प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जनसंपर्क अभियान के तहत आज बिजय रविदास गुरहाकला व लालगढ़ पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों से मिलकर विकास के नाम पर समर्थन मांगा. विजय रविदास ने कहा कि मैं वादों व दावों में नहीं, कार्य में विश्वास करता हूं. मेरी कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं मिलेगा. जनता ने अगर मौका दिया, तो सभी के उम्मीदों पर खरा उतरूँगा. जनसंपर्क में उनके साथ जसवंत सिंह, नइमुद्दीन अंसारी, नासीर अंसारी, मो सफी आलम, धर्मेंद्र सिंह, गोपाल राम, युनूस खान, ओमकार सिंह सहित कई लोग शामिल थे.किसी छलावे में आने की जरूरत नहीं : संजय सिंहबिश्रामपुर(पलामू). पंजरीकला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनेता संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान और तेज कर दिया है. जनसंपर्क अभियान के तहत आज उन्होंने पंचायत के कई गांवों का भ्रमण किया. पंचायत भ्रमण के दौरान उन्होंने पंचायत वासियों से विकास के नाम पर समर्थन मांगा. संजय सिंह ने कहा कि किसी छलावे में आने की जरूरत नहीं है. छलने वालों को नकारने की जरूरत है. पंचायत वासी हमको समर्थन दे, बदले में हम पंचायत का विकास देंगे. जनसंपर्क में उनके साथ बिपिन सिंह, बुचुन सिंह, नर्वदेश्वर सिंह, बिशुनदेव सिंह, महेन्द्र सिंह, जर्नादन सिंह, रामपरीखा सिंह, राजेश साव, आरके पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.क्षेत्र का पूर्ण विकास प्राथमिकता : शरद कुमारविश्रामपुर(पलामू). बिश्रामपुर जिप प्रत्याशी शरद कुमार उर्फ बुलू पासवान ने केतातकलॉ व गुरी पंचायत में आज जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान वे ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. शरद कुमार ने कहा कि झूठे वादे व आश्वासन के भरोसे चुनाव में नहीं आया हूँ. बल्कि क्षेत्र के पूर्ण विकास का सपना पूरा कराने आया हूँ. बुनियादी समस्याओं का तत्काल समाधान निकालना मेरी प्राथमिकता है. क्षेत्र भ्रमण में राधेश्याम चौधरी, धरनीधर सिंह, मनोज दुबे, विजय शर्मा, दिलीप सिंह, आलोक दुबे, राकेश दुबे सहित कई लोग शामिल थे.पंचायत में जनता का राज होगा : बिनय दुबेविश्रामपुर(पलामू). पंजरीकला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बिनय दुबे ने जनसम्पर्क अभियान चलाया. श्री दुबे पंचायत के कई गांवों में घुमकर लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. बिनय दुबे ने कहा कि मेरी जीत जनता की जीत होगी. मेरी जीत से ही पंचायत में जनता का राज कायम होगा. क्योंकि मैं बगैर किसी भेदभाव के न्याय के साथ सबका विकास करूँगा. जनसम्पर्क अभियान में बिनय दुबे के साथ युवा भाजपा नेता ऋृषिकेश दुबे, रसुल मियां, हरीचरण साव, मन्टू दुबे, ब्रह्मदेव दुबे, नंदू मिश्रा, रूपेश दुबे, चरित्र पासवान, उपेन्द्र पासवान सहित कई लोग शामिल थे.सबका साथ और सबका विकास हो : सुमित्रा सिंहविश्रामपुर(पलामू). तोलरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुमित्रा सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के तहत सुमित्रा सिंह आज पंचायत के कई गांवों में जाकर लोगो से मिली. ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. सुमित्रा सिंह ने कहा कि विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है. तोलरा पंचायत में परिवर्तन की लहर भी चल रही है. जनता नेतृत्व परिवर्तन करने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं आरोप–प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहती, लेकिन जनता के साथ पिछले पांच साल में जो भेद–भाव हुआ है, वह ठीक नहीं था. अगर जनता ने मौका दिया, तो तोलरा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाकर दिखाऊंगी. जनसंपर्क में उनके साथ युवराज सिंह, वशिष्ट सिंह, सुधीर सिंह, रामप्रवेश सिंह, सुदामा भुइयां, गोविन्द भुइयां सहित कई लोग शामिल थे.न्याय के साथ होगा विकास : अनिता देवीबिश्रामपुर(पलामू). लालगढ़ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जनसंपर्क के तहत आज वे लालगढ़ व पंजरी गांव में जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. अनिता देवी ने कहा कि पिछले पांच साल में जनता को सिर्फ छला गया है. छलने वाले लोग फिर चुनाव में प्रत्याशी लेकर आ गये है. उनसे बचने की जरूरत है. छलने वालो को जनता नकारे. उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मौका दिया, तो न्याय के साथ पंचायत का विकास होगा. विकास योजनाओं में सबकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी. जनसम्पर्क अभियान में उनके साथ धर्मेंद्र चौधरी, प्रदीप ओझा,कृष्णा चौधरी, प्रेम चौधरी, भागमणि देवी, सीमा देवी, सरिता देवी, पूनम देवी, किरण देवी सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
वादों में नही कार्य में वश्विास : विजय रविदास
वादों में नही कार्य में विश्वास : विजय रविदासबिश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर जिला परिषद प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जनसंपर्क अभियान के तहत आज बिजय रविदास गुरहाकला व लालगढ़ पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों से मिलकर विकास के नाम पर समर्थन मांगा. विजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement