मेदिनीनगर : कचहरी से सुदना तक पथ बनने के कारण उड़ रहे धूलकण से लोग परेशान हैं. पथ के दोनो किनारे रहने वाले लोगों के साथ-साथ आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सुदना पश्चिमी के पंसस विनोद कुमार पाठक सहित कई ग्रामीणों ने पथ निर्माण कार्य के संवेदक से पथ पर पानी छिड़काव करा कर काम कराने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि पथ का निर्माण कार्य कई महीनों से चल रहा है. मांग करने वालों में बबलू दुबे, धनंजय पांडेय, उदय कुमार, संतोष गुप्ता, नरेंद्र दुबे, शेखर कुमार सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.