21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4…सतबरवा में 75 प्रतिशत मतदान

4…सतबरवा में 75 प्रतिशत मतदान फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के सभी 10 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया. आरओ सह बीडीओ प्रताप टोप्पो के अनुसार प्रखंड में 75 प्रतिशत मतदान हुआ. बारी पंचायत में 77.58, पोंची में 78, […]

4…सतबरवा में 75 प्रतिशत मतदान फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के सभी 10 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया. आरओ सह बीडीओ प्रताप टोप्पो के अनुसार प्रखंड में 75 प्रतिशत मतदान हुआ. बारी पंचायत में 77.58, पोंची में 78, बोहिता पंचायत में 79, रेवारातु में 70, धावाडीह में 77, सतबरवा में 77, दुलसुलमा में 80, घुटुआ में 73, बकोरिया में 69 व रबदा में 75 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का पहुंचाना शुरू हो गया था. 10 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. सभी बूथों पर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाने के कारण किसी भी तरह के गडबडी की शिकायत नहीं मिली. नये मतदाताओं में था उत्साहमतदान को लेकर नये मतदाताओं में उत्साह देखा गया. बडी संख्या में नये वोटर वोट देने के लिए पहुंचे थे. महिलाओं की संख्या भी काफी देखी गयी. वार्ड सदस्यों ने अपने-अपने वार्ड के मतदाताओं को निकालने में अहम भूमिका निभायी. हालांकि मतदान को लेकर मतदाताओं में भी उत्साह था. कई मतदाता मतदान करके ही जलपान किया.सेहरा बूथ पर प्रत्याशी समर्थक भिड़ेचुनाव को लेकर एक प्रत्याशी के समर्थक दूसरे प्रत्याशी के समर्थक सेहरा बूथ पर भिड़े गये. इसकी सूचना मिलने पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रताप टोप्पो वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें