अोके…18 ताबूत, अलम निकला, खिराजे अकीदत पेश किया गया फोटो कैप्सन 1 मजलिस में शामिल लोग ,2 अलम के साथ लोग प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). अंजुमन फरोग-ए-अजा व शियाने हुसैनाबाद के संयुक्त तत्वावधान में शहीदों का अठारह (18) ताबूत, अलम , जुलजनाह निकाला गया. कर्बला में दसवीं मुहर्रम को हजरत इमाम हुसैन (अ.) अपने परिवार के सदस्यों व साथियों के साथ शहीद कर दिये गये थे. उनका परिवार अरब का हाशमी कबिले से था. जो पैगमबर हजरत मो साहब (स.) का खानदान था. उसी खानदान के 18 जवानों का ताबूत निकाला गया. जिसे अठारह बनी हाशिम कहा जाता है. साथ-साथ इस अवसर पर मंगलवार की रात वक्फ बेगम सदर इमाम बारगाह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत कुरान की तलावत से की गयी. जिसके बाद पहली मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैयद नसिरूल हसन साहब ने कहा की मेरे नबी (स) से खुदा इतना प्यार करता है की उनके बदन में साया नही बनायी . ताकि किसी दूसरे का पैर नबी के साये पर न पड़े. साथ-साथ नबी की दूसरी फिजलतों को बयान किया. दूसरी मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैयद मोहम्मद तुसी साहब (बेंगलूरू ) ने लोगों को अपने खास अंदाज में दीन-ए- इसलाम की बातों को समझाते हुए कहा कि इनसान को मेहनत करने से पीछे नही हटना चाहिए . ईमानदारी से की गयी कमाई में ही बरकत होती है. हमारे पैगमंबर हजरत मो (स.) भी बकरियां चराया करते थे. जबकि हजरत अली (अ) यहूदी के बाग में पानी पटाया करते थे. उन्होंने कहा की हराम की कमाई ईमान को कमजोर करती है. तकरीर के बाद अंजुमन नकवीया इलाहाबाद तथा अंजुमन यादगारे हुसैनी बरैली ने अपने खास अंदाज में नौहा मातम करके बीबी फातमा जहरा (स.) को खिराजे अकीदत पेश किया. इस कार्यक्रम में हुसैनाबाद के अलावा दूसरे क्षेत्र के शिरकत आये लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इसमें मुख्य रूप से मौलाना शम्स तबरेज , मौलाना शाबीर रजा, हसनैन जेदी ,जौन हुसैन, इकबाल हुसैन, मौतवली सैयद तकी हुसैन रिजवी, फिरोज हुसैन, गंज्जफर हुसैन, कमर हैदर, राहीब हुसैन, विकटर ,नकी इमाम रिजवी , राजू , सीते हसन ,जाफर हुसैन,अदनान हुसैन, अरसद हुसैन, राजा हुसैन के अलावा अंजुमन फरोग-ए-अजा के कई सदस्य मौजूद थे.
ओके…18 ताबूत, अलम निकला, खिराजे अकीदत पेश किया गया
अोके…18 ताबूत, अलम निकला, खिराजे अकीदत पेश किया गया फोटो कैप्सन 1 मजलिस में शामिल लोग ,2 अलम के साथ लोग प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). अंजुमन फरोग-ए-अजा व शियाने हुसैनाबाद के संयुक्त तत्वावधान में शहीदों का अठारह (18) ताबूत, अलम , जुलजनाह निकाला गया. कर्बला में दसवीं मुहर्रम को हजरत इमाम हुसैन (अ.) अपने परिवार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement