पंचु…निष्ठा के साथ निभायी है जिम्मेवारी : शिवनंदन फोटो-2 डालपीएच-6कैप्सन-जनसंपर्क में शिवनंदन सिंहमेदिनीनगर. मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य के पद के उम्मीदवार सह झाबर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवनंदन सिंह ने सुआ कौडिया, रेड़मा उतरी, चियांकी सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से लिफाफा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि आज तक उन्हें जनता ने जो भी जिम्मेवारी दी है, उस जिम्मेवारी को वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया है. कभी भी अवसरवादिता के लिए अपनी निष्ठा को दाव पर नहीं लगाया है. इस चुनाव में तो वह प्रतिक मात्र है, चुनाव जनता लड़ रही है. प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि न आज तक दलीय निष्ठा प्रभावित हुई और न ही दायित्व का. जो भी काम मिला, उसे पूरी ईमानदारी के साथ काम किया. आज का जो दौर है, उसमें लोग अवसर की तलाश में रहते हैं. जो लोग अवसर देखकर पाला बदलते हैं, वैसे लोग जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होते, इसलिए इस चुनाव में जनता वैसे प्रत्याशी के साथ ही खड़ा होगी, जो निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेवारी को निभाता हो. दौरे में उनके साथ पूर्व सैनिक परमेश्वर सिंह, राजू उरांव, ओमप्रकाश सिंह, नवलकिशोर सिंह, रामप्रवेश सिंह, राजमुनी सिंह चेरो, प्रमोद यादव, रविंद्रनाथ तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
पंचु…नष्ठिा के साथ निभायी है जम्मिेवारी : शिवनंदन
पंचु…निष्ठा के साथ निभायी है जिम्मेवारी : शिवनंदन फोटो-2 डालपीएच-6कैप्सन-जनसंपर्क में शिवनंदन सिंहमेदिनीनगर. मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य के पद के उम्मीदवार सह झाबर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवनंदन सिंह ने सुआ कौडिया, रेड़मा उतरी, चियांकी सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से लिफाफा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement