27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलेगी केकरगढ़ पंचायत की तसवीर

बदलेगी केकरगढ़ पंचायत की तसवीर प्रशासनिक दल के साथ पहुंचे डीसी, ग्रामीणों से की बात, सांसद भी रहे मौजूदफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.कंप्यूटर, इंटरनेट का युग में बिजली की आस, गांव में पहुंचने के लिए सड़क नहीं, बरसात के मौसम में इलाके टापू बन जाते हैं. कोई बीमार हुआ, तो वह भगवान भरोसे. तरक्की हो […]

बदलेगी केकरगढ़ पंचायत की तसवीर प्रशासनिक दल के साथ पहुंचे डीसी, ग्रामीणों से की बात, सांसद भी रहे मौजूदफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.कंप्यूटर, इंटरनेट का युग में बिजली की आस, गांव में पहुंचने के लिए सड़क नहीं, बरसात के मौसम में इलाके टापू बन जाते हैं. कोई बीमार हुआ, तो वह भगवान भरोसे. तरक्की हो तो कैसे. यह स्थिति पलामू के पांकी प्रखंड के केकरगढ़ पंचायत की है. पंचायत में 13 गांव हैं, जिसमें एक बेचिरागी है. पंचायत में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. यहां जाने के लिए तीन नदियों को पार करना पड़ता है. एक भी नदी पर पुल नहीं. अंदाज लगाया जा सकता है कि जब नदी में पानी होता होगा, तो क्या होगा. इस इलाके को राज्यसभा सांसद धीरज साहु ने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के तहत चुना है. लेकिन अभी तक पंचायत में अपेक्षित कार्य नहीं हुआ. रविवार को पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन अपनी पूरी टीम के साथ केकरगढ़ पंचायत पहुंचे थे. पंचायत के द्वारिका में ग्रामीणों के साथ बैठक हुई. जिसमें सांसद श्री साहू ने भी शिरकत की. चर्चा हुई कि कैसे इस पंचायत की तसवीर को बदला जाये. क्योंकि तय यह है कि सांसद आदर्श ग्राम के तहत जिन पंचायतों का चयन हुआ है, उसे एक वितीय वर्ष में बदल देना है. केकरगढ़ में अभी तक इस दिशा में अपेक्षित प्रगति नहीं है. विकास से कोसो दूर रहने वाले इस इलाके में आखिर विकास की रोशनी कैसे पहुंचे, क्या है इस इलाके की जरूरत, इस पर उपायुक्त श्री निवासन ने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया. कहा कि जो जरूरतें हैं, उसे बतायें. कौन सी योजना जरूरी है, कैसे इस इलाके की तसवीर को बदला जाये. पूर्व से जो योजना चल रही है, उसमें यदि गड़बड़ी है, तो उसमें सुधार होगा, लेकिन अभी की जरूरत के बारे में बतायें. इस पर ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष अपनी समस्या रखी. इसके अलावा मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. सांसद के प्रतिनिधि केशव महतो ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जो प्रगति होनी चाहिए थी, उसका अभाव दिख रहा है. इसे लेकर रांची में जो बैठक हुई थी, उसमें यह चर्चा हुई है कि केकरगढ़ पंचायत की तसवीर बदली जायेगी. जो भी जरूरत होगी, सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर डीडीसी प्रमोद कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइएएस दिब्यांशु झा, एडीएम लालचंद डाडेल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिल यादव, डीआरडीए के निदेशक हैदर अली, एसडीओ अरुण एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर, केशव महतो सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.यह है इलाके की स्थितिसांसद आदर्श ग्राम के तहत चयनित केकरगढ़ पंचायत में कुल 13 गांव में इसमें एक बेचिरागी है. जो गांव इस पंचायत में हैं, उसमें केकरगढ़, द्वारिका, जोल्हाबिगहा, जशपुर,रानादह, छेरू, मतनाग, ढेकही, गडिराहा,डुमरखांड, जाजो, पोरसम, जोदगा के नाम शामिल है. इस पंचायत की आबादी 6275 है. पांकी से इस इलाके में जाने के लिए दो नदी पार करना पडता है. इस पर यदि आवागमन बहाल हो, तो इसके लिए दो बड़े पुल और चार पुलिया की जरूरत है. पांकी से द्वारिका की दूरी 12 किलोमीटर है, जबकि केकरगढ़ 18 किलोमीटर है. इस गांव को जून माह में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया गया था.क्या कहा ग्रामीणों नेपंचायत के जानकी गुप्ता ने कहा कि स्कूल नियमित रूप से नहीं चलता. मध्याह्न भोजन भी नहीं मिलता. इम्तेयाज अंसारी ने कहा कि केकरगढ़ पंचायत में बिजली नहीं है, आने जाने का रास्ता भी नहीं है. इससे काफी परेशानी होती है. बरसात के दिन में यदि कोई बीमार हो जाये तो वह भगवान भरोसे ही बचता है. मोहम्मद इरशाद अंसारी ने सखुइया नाला पर डेम बनाने की मांग उठायी. इसी तरह अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखी. कहा कि यदि इस पंचायत को आदर्श बनाना है तो सबसे पहले बिजली और पूल की जरूरत है.सक्रियता से काम करेगा प्रशासन : डीसीपलामू के उपायुक्त के श्रीनिवासन ने कहा कि पलामू में सांसद आदर्श ग्राम के तहत किशुनपुर व केकरगढ़ का चयन हुआ है. इन इलाकों का विकास हो, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है. केकरगढ़ में आज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को बताया गया कि सरकार की क्या-क्या योजनाएं है. जून 2015 में इस इलाके को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है. प्रशासन का यह प्रयास होगा कि इस इलाके में स्वयं सहायता समूह का गठन हो, महिलायें स्वावलंबन की दिशा में बढ़े, साथ ही मॉडल स्कूल और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के जो कंसेप्ट हैं, उसे सीएसआर के माध्यम से कराने का भी प्रयास होगा. यह सही है कि केकरगढ़ पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. विकास के मामले में यह इलाका पीछे है, इसलिए प्रशासन यहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेगी. ऐसे इलाके के लिए जरूरी है आदर्श ग्राम योजना : सांसदसभा में मौजूद सांसद धीरज साहु ने कहा कि केकरगढ़ पंचायत जैसे इलाके के विकास से ही सांसद आदर्श ग्राम का उद्देश्य पूर्ण होगा. इस इलाके की समस्या से वाकिफ हैं, इसलिए वह तमाम पहलुओं पर गौर करने के बाद इस इलाके को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित करने की अनुशंसा की थी. अब इस इलाके में तेज गति से विकास हो, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें