राणा और शोरे के शतक, दिल्ली ने मैच ड्रॉ कराया हुबली. युवा बल्लेबाज नितीश राणा और ध्रुव शोरे के नाबाद शतकों की मदद से दिल्ली ने गुरुवार से यहां मौजूदा चैंपियन कर्नाटक की उम्मीदों की पर पानी फेर कर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच ड्रॉ करवाया. कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 542 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 301 रन पर सिमट गयी और फॉलोऑन करना पड़ा. दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के 22 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन उसने 50 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिये. इसके बाद राणा (नाबाद 132) और शोरे (नाबाद 107) ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 240 रन की अटूट साझेदारी की और स्कोर दो विकेट पर 290 रन तक पहुंचाया. इसके बाद दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हो गये. दिल्ली ने सुबह कप्तान गौतम गंभीर (15) का विकेट पांचवें ओवर में ही गंवा दिया. उन्मुक्त चंद (15) की एकाग्रता भी श्रीनाथ अरविंद (39 रन देकर दो विकेट) ने भंग कर दी, लेकिन राणा और शोरे ने टिक कर बल्लेबाजी करके दिल्ली पर आया संकट टाल दिया. 21 वर्षीय राणा के प्रथम श्रेणी करियर का यह पहला शतक है. उन्होंने अपनी पारी में 175 गेंद खेली तथा 19 चौके और दो छक्के लगाये. शोरे का यह दूसरा शतक है. उनकी 227 गेंद की पारी में 14 चौके शामिल हैं. कर्नाटक को मैच ड्रॉ कराने से तीन अंक मिले, जिससे उसके सात मैचों में 24 अंक हो गये हैं और वह ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. दिल्ली के अब आठ मैचों में 25 अंक हैं. उसके और बंगाल के समान अंक हैं, लेकिन दिल्ली ने एक मैच अधिक खेला है. उसने बंगाल से एक मैच अधिक जीता है.
BREAKING NEWS
राणा और शोरे के शतक, दल्लिी ने मैच ड्रॉ कराया
राणा और शोरे के शतक, दिल्ली ने मैच ड्रॉ कराया हुबली. युवा बल्लेबाज नितीश राणा और ध्रुव शोरे के नाबाद शतकों की मदद से दिल्ली ने गुरुवार से यहां मौजूदा चैंपियन कर्नाटक की उम्मीदों की पर पानी फेर कर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच ड्रॉ करवाया. कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 542 रन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement