भारत-चीन के साथ आने से व्यापक परिवर्तन होगा : राजनाथ शंघाई. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर भारत और चीन साथ आते हैं और 2.5 अरब लोगों के हृदय समान रूप से मिलते हैं तो यह सिर्फ इस क्षेत्र नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में व्यापक परिवर्तन होगा. शंघाई इन्फोसिस सेंटर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने भारत-चीन संबंधों, खासकर सुरक्षा एवं आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में सबंध के महत्व का उल्लेख किया. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के चीन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनका छह दिवसीय चीन दौरा सार्थक रहा है. गृह मंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने सुरक्षा संबंधी मुद्दों और सूचना साझा करने पर सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है. भारत की अर्थव्यवस्था में असीम संभावना का उल्लेख करते हुए सिंह ने प्रवासी भारतीय समुदाय से अपील की कि वे भारत में आकर निवेश करें. उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री कई योजनाएं लेकर आये हैं जहां निवेशक भारत की अर्थव्यवस्था की क्षमता का दोहन कर सकते हैं. मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों ने निवेशकों को अवसर प्रदान किया है. मैं आपसे फिर आग्रह करूंगा कि आप स्केल अप इंडिया के लिए काम करें. सिंह फिलहाल चीन दौरे पर हैं. वह बीजिंग का दौरा करने के बाद चीन के प्रमुख वित्तीय केंद्र शंघाई पहुंचे हैं.
भारत-चीन के साथ आने से व्यापक परिवर्तन होगा : राजनाथ
भारत-चीन के साथ आने से व्यापक परिवर्तन होगा : राजनाथ शंघाई. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर भारत और चीन साथ आते हैं और 2.5 अरब लोगों के हृदय समान रूप से मिलते हैं तो यह सिर्फ इस क्षेत्र नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में व्यापक परिवर्तन होगा. शंघाई इन्फोसिस सेंटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement