हुस3…जब तक जिबई वोट देबईफोटो कैप्सन 5 बुजुर्ग मतदाता , 6मुस्तैद प्रशासन हुसैनाबाद (पलामू). बूथ लाइव. बूथ संख्या 155. समय 8:15 . पुरुष व महिला मतदाताओं की लंबी कतार है. पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. मतदाता अपनी बारी के इंतजार में हैं. निर्धारित समय से पहले से लाइन लग गयी है. इसी बीच कतार में कुछ लोग काफी समय से खड़े रहने के कारण बैठ कर भी अपनी बारी का इंतजार कर रहाे हैं. मतदान केंद्रों के चारों तरफ पुलिस के जवान सक्रिय हैं. मतदाताओं को कतार में लगे रहने का निर्देश दे रहे हैं. मतदाताओं को समझाते देखे जा रहे हैं कि शांतिपूर्वक मतदान करें. कोई परेशानी नहीं होगी. बगल में बुजुर्ग महिला सरस्वतिया कुंअर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. पूछने पर कहती हैं- बाबू पहिले एतना भीड़ न होवा हलई . अबकि तो लगत हई की गंजायल जाइ हथीन . बहुते बार भोट देले हियई. आउ जब तक जिबई वोट देबई. इसी बीच एक युवक रमेश कहता है दादी रउरा तो बड़ी देली ,कइसन होवा हई वोट ई देखेला हमनी हड़बड़ाइल हिवा . दूसरी ओर कतार में बैठे लोग वोट के अलावा धनकटनी की बात कर रहे थे. देखा काल से भीड़े लगताआ . केकरो कटनी अभी शुरू नखवा होइल. इसी बीच एक महिला मतदाता अनिता देवी जब पहुंती हैं, तो पता चलता है की उनका मत पड़ गया है. वह पीठासीन पदाधिकारी से इस बात पर जानकारी प्राप्त कर रही हैं.
BREAKING NEWS
हुस3…जब तक जिबई वोट देबई
हुस3…जब तक जिबई वोट देबईफोटो कैप्सन 5 बुजुर्ग मतदाता , 6मुस्तैद प्रशासन हुसैनाबाद (पलामू). बूथ लाइव. बूथ संख्या 155. समय 8:15 . पुरुष व महिला मतदाताओं की लंबी कतार है. पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. मतदाता अपनी बारी के इंतजार में हैं. निर्धारित समय से पहले से लाइन लग गयी है. इसी बीच कतार में कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement